शिवहरः एक तरफ अपराधी वारदात को अंजाम देते नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी ओर पुलिस शिकंजा कसने में जुटी हुई है. एक बार फिर से शिवहर पुलिस ने डकैती की घटना में लिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया है.
न्यायिक हिरासत में भेजा गया आरोपी
शिवहर जिले के पिपराही थाना क्षेत्र के कमरौली गांव में विगत नवंबर माह में व्यवसायी के घर डकैती हुई थी. इस कांड में फरार चल रहे अभियुक्त को पिपराही पुलिस ने तरियानी थाना क्षेत्र के कुशहर गांव से गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गयी है.
अन्य आरोपियों की तलाश जारी है-पुलिस
थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान गुड्डू साह कुशवाहा के रूप में हुई है. अभियुक्त ने डकैती में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली है. इसके पास से कोई भी सामान की बरामदी नहीं हुई है. जल्द ही डकैती कांड में फरार चल रहे अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जायेगा.