शिवहरः मवेशी के लिए चारा काटनेवाली मशीन से एक युवक की जान चली गई. घटना तरियानी थाना क्षेत्र के पोझिया गांव के वार्ड 13 में घटी. 18 वर्षीय युवक की मौत बुधवार की सुबह तकरीबन 11 बजे हुई. वह मवेशी के लिए चारा काट रहा था.
मशीन में लगा फीता गर्दन में फंस गया
थानाध्यक्ष शोभाकांत पासवान ने बताया कि मृतक की पहचान अवधेश राय के पुत्र राजेश कुमार के रूप में हुई है. वह ट्रैक्टर में लगे चारा मशीन से मवेशी का चारा काट रहा था. पहले तो उसका हाथ मशीन में लगे लगे फीता में फंसा. हाथ छुड़ाने के क्रम में गर्दन में फंस गया और उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- अहम है CM का दिल्ली दौरा, नीतीश कर सकते हैं केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार में पार्टी की दावेदारी
यूडी केस किया गया दर्ज
मामले में यूडी केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए शिवहर अस्पताल भेज दिया गया. पुत्र के असामयिक मौत से माता-पिता और घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है.