सारण: बिहार के छपरा में युवक की चाकू मारकर हत्या (Youth stabbed to death in Chapra) कर दी गई है. घटना जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के ईनायतपुर गांव की है. 20 वर्षीय युवक की हत्या चाकू गोदकर कर गांव के ही एक युवक ने की है. परिजनों ने बताया कि शाम में बर्थडे पार्टी के बहाने युवक को ले जाकर उसकी हत्या कर दी गई है. मृतक चार भाई में से तीसरे स्थान पर था और उसकी दो बहन भी है. मृतक को परिजनों ने रातभर खोजा लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. आज गांव के किनारे एक सुनसान जगह पर उसका शव बरामद किया गया है.
पढ़ें-सारण में युवक का शव दुकान में मिला, ग्रामीणों ने जताई हत्या की आशंका
आपसी विवाद में गई युवक की जान: इस घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल (chapra sadar hospital) भेज दिया है. वहीं परिजनों के अनुसार यह घटना आपसी विवाद के कारण हुई है. मृतक और उसके परिजनों का कुछ लोगों से आपसी विवाद था और वह देर शाम मृतक को घर से बुलाकर ले गए थे. इसी क्रम में उसकी हत्या कर शव को गांव के बाहर फेंक दिया गया. इस घटना के बाद परिजनों में खासा आक्रोश है और गांव में चारों तरफ मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
घटना में की जा रही कार्रवाई: परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि जांच शुरू कर दी गई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरी स्थिति साफ हो पाएगी. मृतक के परिजन लगातार हत्या को लेकपर आक्रोश जाहिर कर रहे हैं. हालांकि पुलिस द्वारा नामजद लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
पढ़ें-सिवान में सड़क किनारे मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका