छपरा: बिहार के छपरा में युवक की धारदार हथियार से काटकर हत्या का मामला सामने आ रहा (Youth killed in Chapra) है. घटना परसा थाना क्षेत्र के सगुनी नहर के पास की है. गुरुवार की सुबह शव को देखते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. खून से लथपथ शव को देख आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गयी. सूचना पर स्थानीय पुलिस घटना स्थल पहुंची व शव को कब्जे में कर छानबीन ने जुट गई है. मृतक की पहचान परसा थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव निवासी स्व रामजी सिंह के पुत्र 26 वर्षीय वीरू कुमार सिंह के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें : Chapra Crime News: मशरक में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, एक पुलिसकर्मी घायल
पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया : स्थानीय पुलिस घटनास्थल से एक मोबाइल बरामद किया है. पुलिस मोबाइल सर्विलांस के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया है. पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू कर दी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि घटनास्थल पर मूंग की खेत लगभग एक कठा में लगा हुआ है. मूंग की फसल बिखरा पड़ा हुआ है. देखने से ऐसा लग रहा है कि अपराधियों ने युवक की बेरहमी से हत्या की है.
रात नौ बजे गांव जा रहा था: घटना के संबंध में मृतक के बड़े भाई ने बताया कि बुधवार की रात नौ बजे वीरू अपने घर से गांव की ओर निकला था, लेकिन गुरुवार की सुबह तक वह घर वापस नहीं आया. घर वाले उसको फोन करना ही चाह रहे थे. तभी किसी ने वीरू की हत्या कर खेत में शव पड़े होने की बातें बतायी. लोगों ने दौड़कर शव की पहचान की. हत्या से घर में कोहराम मच हुआ है.
"युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया गया है. बरामद की गई मोबाइल के सर्विलांस के आधार पर पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर ही है. जल्द घटना में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा." -रूपेश कुमार, थानाध्यक्ष