छपरा : नगर थाना (City Police Station) क्षेत्र के रूपगंज खनुआ मोहल्ला में आपसी विवाद (Mutual Dispute) को लेकर हुई चाकूबाजी में एक युवक जख्मी हो गया. जख्मी युवक सूरज मांझी (Suraj Manjhi) का 28 वर्षीय पुत्र मदन कुमार मांझी (Madan Kumar Manjhi) बताया गया है. घायल मदन मांझी को सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में भर्ती कराया गया.
ये भी पढ़ें- मरीज की मौत पर बवाल, अस्पताल में तोड़फोड़, पुलिस ने महिला को घसीटकर गाड़ी में बैठाया
अस्पताल से भागा घायल
प्राप्त जानकारी के अनुसार उसे जख्मी हालत में छपरा सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में कुछ दोस्तों ने भर्ती किया था. जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ विशाल कुमार (Dr. Vishal Kumar) ने उपचार किया. लेकिन उपचार के बाद वह युवक अचानक अस्पताल से भाग गया. उसका इलाज करने वाले चिकित्सक के अनुसार उसके पेट में चाकू घोंपा गया था.
उपचार के बाद घायल युवक के भाग जाने से मामला क्या है. इसकी सच्चाई सामने नहीं आ रही है. पुलिस का कहना है कि घायल की तलाश की जा रही है.