ETV Bharat / state

उत्तराखंड के चमोली त्रासदी में सारण का एक युवक लापता, परिजनों का हाल-बेहाल

उत्तराखंड के चमोली जिले के तपोवन में ग्लेशियर टूटकर ऋषि गंगा नदी में गिरने से आई तबाही का शिकार सारण जिले के सोनू कुमार के होने की भी आशंका जताई जा रही है. खबर मिलते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया है.

author img

By

Published : Feb 10, 2021, 8:52 AM IST

uttarakhand tragedy
uttarakhand tragedy

सारण: उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर पिघलने के त्रासदी में जिले के तरैया थाना क्षेत्र के अफजलपुर गांव का रहने वाला एक युवक उत्तराखंड में हुए घटना का शिकार हो गया है. अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है. सूचना मिलने के बाद उसके परिवार में कोहराम मच गया है. बता दें कि हादसे में लापता 32 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं. वहीं, 174 अन्य अभी लापता हैं.

जानकारी के अनुसार, उक्त युवक अफजलपुर गांव निवासी राम दास राय का 24 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार हादसे का शिकार हो गया है. जिसकी अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है. उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने की घटना से उत्पन्न तबाही की स्थिति के बाद से ही परिजन सोनू से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन कोई जवाब नहीं मिल रहा है.

एक महीने पहले गया था उत्तराखंड
सोनू की मां मुंबा देवी, भाभी उर्मिला देवी और दादी यशो कुंवर बेसुध को अपने पोते के सकुशल लौटने का इंतजार है. वहीं, परिजनों ने बताया कि सोनू की शादी सिवान जिले के बसाव पट्टी में तय हो चुकी थी. तिलक 12 जून को और विवाह 15 जून को है. उन्होंने बताया कि इसके पहले वह बेंगलुरु में काम करता था. एक महीने पहले ही गांव के ठेकेदार के साथ उत्तराखंड गया था. उत्तराखंड में प्राइवेट फैक्ट्री में वेल्डिंग का काम कर रहा था.

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड की तबाही में समस्तीपुर का एक युवक भी लापता, परिजन परेशान

गौरतलब है कि उत्तराखंड के चमोली जिले में पिछले रविवार को ग्लेशियर टूटने से कई गांव पानी के तेज बहाव में बह गए, वहीं हादसे में 32 शव बरामद किए जा चुके हैं. ग्लेशियर टूटने से मची तबाही में अभी भी कई लोग लापता हैं. रविवार की सुबह हुए बड़े हादसे में 197 मजदूर और पावर प्रोजेक्ट के कर्मचारी लापता बताए जा रहे हैं. उत्तराखंड सरकार ने लापता लोगों की सूची जारी की है. जिसमें कई प्रदेश के लोग शामिल हैं.

सारण: उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर पिघलने के त्रासदी में जिले के तरैया थाना क्षेत्र के अफजलपुर गांव का रहने वाला एक युवक उत्तराखंड में हुए घटना का शिकार हो गया है. अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है. सूचना मिलने के बाद उसके परिवार में कोहराम मच गया है. बता दें कि हादसे में लापता 32 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं. वहीं, 174 अन्य अभी लापता हैं.

जानकारी के अनुसार, उक्त युवक अफजलपुर गांव निवासी राम दास राय का 24 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार हादसे का शिकार हो गया है. जिसकी अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है. उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने की घटना से उत्पन्न तबाही की स्थिति के बाद से ही परिजन सोनू से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन कोई जवाब नहीं मिल रहा है.

एक महीने पहले गया था उत्तराखंड
सोनू की मां मुंबा देवी, भाभी उर्मिला देवी और दादी यशो कुंवर बेसुध को अपने पोते के सकुशल लौटने का इंतजार है. वहीं, परिजनों ने बताया कि सोनू की शादी सिवान जिले के बसाव पट्टी में तय हो चुकी थी. तिलक 12 जून को और विवाह 15 जून को है. उन्होंने बताया कि इसके पहले वह बेंगलुरु में काम करता था. एक महीने पहले ही गांव के ठेकेदार के साथ उत्तराखंड गया था. उत्तराखंड में प्राइवेट फैक्ट्री में वेल्डिंग का काम कर रहा था.

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड की तबाही में समस्तीपुर का एक युवक भी लापता, परिजन परेशान

गौरतलब है कि उत्तराखंड के चमोली जिले में पिछले रविवार को ग्लेशियर टूटने से कई गांव पानी के तेज बहाव में बह गए, वहीं हादसे में 32 शव बरामद किए जा चुके हैं. ग्लेशियर टूटने से मची तबाही में अभी भी कई लोग लापता हैं. रविवार की सुबह हुए बड़े हादसे में 197 मजदूर और पावर प्रोजेक्ट के कर्मचारी लापता बताए जा रहे हैं. उत्तराखंड सरकार ने लापता लोगों की सूची जारी की है. जिसमें कई प्रदेश के लोग शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.