सारण: जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन कोई न कोई शख्स सड़क हादसे का शिकार होता रहता है. ताजा मामला गड़खा थाना क्षेत्र के पचभिडिया इलाके में गड़खा चिरांद मुख्य मार्ग के पास का है. जहां तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- बेगूसराय: ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत, दो लोग घायल
सड़क हादसे में मौत
मृतका की पहचान डुमरी अड्डा निवासी 35 वर्षीय नूरजहां बीबी के रुप में हुई है. वह अपने भाई के साथ बाइक पर सवार होकर अपने ससुराल डुमरी अड्डा लौट रही थी. वहीं, हादसे के बाद बोलेरो का चालक घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया है.
जांच में जुटी पुलिस
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक तेज रफ्तार बोलेरो की ठोकर लगने से बाइक दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई. जिस पर सवार महिला की मौत मौके पर ही हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस क सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है.