छपराः बिहार के छपरा में एक बार फिर जमीन विवाद में 4 लोग घायल हो गए. घटना मशरक थाना क्षेत्र (Mashrak police station) के बड़वाघाट गांव की है. जहां शनिवार की सुबह दो भाइयों के बीच जमीन को लेकर जमकर मारपीट हुई. विवाद में जख्मी हुए लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया. जहां एक महिला (Woman Deid In Land Dispute In Chapra) की इलाज के दौरान मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ेंः बेटी को दी जमीन तो बेटे ने सरेराह पिता को गोलियों से भून डाला
मृत महिला की पहचान बड़वाघाट छपिया गांव निवासी उपेन्द्र राम की 35 वर्षीय पत्नी मुन्नी देवी के रूप में हुई है. जबकि घायलों की पहचान स्वर्गीय बलराम के दो पुत्र 35 वर्षीय उपेन्द्र राम, 30 वर्षीय कन्हैया राम, कन्हैया राम का 18 वर्षीय पुत्र लालमोहन कुमार के रूप में हुई. मौके पर मौजूद पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया. बताया जाता है कि जमीन विवाद में एक भाई की पत्नी को दूसरे भाई के घर वालों ने पीट-पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया.
यह भी पढ़ें: मधुबनी: इलाज के दौरान गर्भवती महिला की मौत, अस्पताल पर लापरवाही का आरोप
घटना के बारे में मृत महिला के पति ने बताया कि जमीन में हिस्सेदारी को लेकर पहले से विवाद चल रहा था. उसी में शनिवार की सुबह मारपीट हो गई. जिसमें उसकी पत्नी के सिर पर गंभीर चोट लग गई और उसने दम तोड़ दिया. सभी घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में प्राथमिकी उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया. घटना में तीन लोगों को आरोपी बनाया गया है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP