सारण(गरखा): जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक विवाहिता ने अपने बच्चे के साथ खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली. मामला जिले के गरखा थाना क्षेत्र के कचना गांव का है. इस मामले में मृतका के पिता ने विवाहिता के ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है.
मृतका और मृतक बच्चा गरखा थाना क्षेत्र के उतरी कदना गांव निवासी सूरज महतो की 24 वर्षीय पत्नी पिंकी देवी और उसका 19 महीने का बच्चा शुभम कुमार है. बताते चले कि मृतका पिंकी देवी का पति सूरज बाहर रहकर प्राइवेट नौकरी करता है, जबकि उसके घर में माता-पिता और पिंकी देवी ही रहती थी.
मां ने बेटे के साथ आग लगाकर की आत्महत्या
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को सूरज के माता-पिता बगल के कमरे में सो रहे थे, तभी पिंकी और शुभम को आग में घिरा देख चिल्लाने लगे, शोर सुनकर आस पास के लोग भी जुट गए. लेकिन जबतक आग पर काबू पाया तब-तक आग में झुलसने से पिंकी देवी और बच्चे शुभम की मौत हो गई थी.
यह भी पढ़े: कटिहार: पत्नी गई मायके तो पति ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
ससुराल वालों पर हत्या का आरोप
इस मामले में थानाध्यक्ष अमृतेश कुमार ने बताया कि मामले में मृतका के पिता ने उसके ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. जिसके आधार पर मृतका के पति, सास, ससुर, समेत परिवार के सभी को सदस्यों को नामजद किया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है.