ETV Bharat / state

VIDEO: किसानों की आंखों के सामने धू-धूकर जल गई 200 एकड़ की तैयार फसल

author img

By

Published : Apr 17, 2022, 8:54 PM IST

सारण में भीषण आग (Massive Fire in Saran) लगने से 200 एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर बर्बाद हो गई. आग लगने की सूचना मिलते ही हल्ला मच गया. किसान दौड़कर अपनी फसल बचाने के लिए खेत की तरफ भागे, पर उन्हें निराशा ही हाथ लगी. पढ़ें पूरी खबर..

सारण में गेहूं की फसल में आग
सारण में गेहूं की फसल में आग

छपरा: किसानों के लिए उनका फसल सब कुछ होता है. कई महीनों की मेहनत के बाद फसल तैयार होती है. लेकिन छपरा शहर के दरियापुर प्रखंड में लगी भीषण आग ने एक झटके में 200 एकड़ गेहूं की फसल को जलाकर (wheat crops field caught Fire) बर्बाद कर दिया. इससे किसानों में भारी निराशा है. अपनी फसल बचाने के लिए किसानों ने काफी प्रयास किया, लेकिन गर्मी और तेज हवा ने आग को और भड़का दिया. करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. तब तक लाखों की फसल जलकर राख हो चुकी थी.

यह भी पढ़ें: रोहतास: भीषण आग से 150 बीघे में लगी गेहूं की फसल जलकर राख, किसानों की मेहनत पर फिरा पानी

अरमानों पर फिरा पानी: जानकारी के मुताबिक आग की घटना जिले के दरियापुर प्रखण्ड के हरदिया चेवर स्थित मठ ककरा में हुई. इस घटना में दो सौ एकड़ गेहूं की फसल राख हो गई. किसान अपनी फसल में आग लगा देख बदहवास भागते हुए खेत पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश करने लगे. इस बीच घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी गई. जिसके बाद मौके पर दरियापुर रेल चक्का कारखाना, नया गांव और सोनपुर की अग्निशमन दल पहुंच गई. चार घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. इस दौरान घटनास्थल पर कई वरीय पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.


किसानों की सहायता: हादसे की सूचना मिलते ही सांसद राजीव प्रताप रूडी (MP Rajiv Pratap Rudy) पीड़ित किसानों को सहायता दिलाने के लिए प्रयास जुट गए हैं. वहीं स्थानीय विधायक छोटेलाल राय ने भी किसानों को मदद दिलाने का भरोसा दिलाया है. ऐसे में पीड़ित किसानों को नुकसान के कुछ भरपाई की उम्मीद बंधी है. बता दें कि गर्मी बढ़ने से राज्य भर में फसल में आग (Fire in Crops) लगने की घटनाएं हो रही है. इसस पहले भी कई जिलों में आग लगने से लाखों की फसल जल गई थी.

यह भी पढ़ें: VIDEO: गेहूं की खड़ी फसल में लगी भीषण आग, 37 बीघे की फसल जलकर राख

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

छपरा: किसानों के लिए उनका फसल सब कुछ होता है. कई महीनों की मेहनत के बाद फसल तैयार होती है. लेकिन छपरा शहर के दरियापुर प्रखंड में लगी भीषण आग ने एक झटके में 200 एकड़ गेहूं की फसल को जलाकर (wheat crops field caught Fire) बर्बाद कर दिया. इससे किसानों में भारी निराशा है. अपनी फसल बचाने के लिए किसानों ने काफी प्रयास किया, लेकिन गर्मी और तेज हवा ने आग को और भड़का दिया. करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. तब तक लाखों की फसल जलकर राख हो चुकी थी.

यह भी पढ़ें: रोहतास: भीषण आग से 150 बीघे में लगी गेहूं की फसल जलकर राख, किसानों की मेहनत पर फिरा पानी

अरमानों पर फिरा पानी: जानकारी के मुताबिक आग की घटना जिले के दरियापुर प्रखण्ड के हरदिया चेवर स्थित मठ ककरा में हुई. इस घटना में दो सौ एकड़ गेहूं की फसल राख हो गई. किसान अपनी फसल में आग लगा देख बदहवास भागते हुए खेत पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश करने लगे. इस बीच घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी गई. जिसके बाद मौके पर दरियापुर रेल चक्का कारखाना, नया गांव और सोनपुर की अग्निशमन दल पहुंच गई. चार घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. इस दौरान घटनास्थल पर कई वरीय पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.


किसानों की सहायता: हादसे की सूचना मिलते ही सांसद राजीव प्रताप रूडी (MP Rajiv Pratap Rudy) पीड़ित किसानों को सहायता दिलाने के लिए प्रयास जुट गए हैं. वहीं स्थानीय विधायक छोटेलाल राय ने भी किसानों को मदद दिलाने का भरोसा दिलाया है. ऐसे में पीड़ित किसानों को नुकसान के कुछ भरपाई की उम्मीद बंधी है. बता दें कि गर्मी बढ़ने से राज्य भर में फसल में आग (Fire in Crops) लगने की घटनाएं हो रही है. इसस पहले भी कई जिलों में आग लगने से लाखों की फसल जल गई थी.

यह भी पढ़ें: VIDEO: गेहूं की खड़ी फसल में लगी भीषण आग, 37 बीघे की फसल जलकर राख

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.