पटना: बिहार में मौसम लगातार शुष्क बना हुआ है. हालांकि राज्य के अधिकांश हिस्सों में मध्यम स्तर के कोहरे छाए रहे. वहीं, कुछ जगहों पर आंशिक बादल भी छाए रहे. मौसम वैज्ञानिक शैलेंद्र कुमार पटेल ने बताया कि विगत 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क बना रहा.
न्यूनतम तापमान में देखी गई वृद्धि
राज्य के अधिकांश भागों में न्यूनतम तापमान में वृद्धि देखी गई और अपने समान स्तर से 2 से 3 डिग्री सेंटीग्रेड ऊपर नीचे रहा. लगातार बादल छाए रहने के कारण अधिकतम तापमान सामान से नीचे चला गया है. जिसके कारण कोहरे की स्थिति बन गई है. जोकि न्यूनतम तापमान समान के आसपास बना हुआ है. अतः राज्यभर में तकनीकी रूप से कोल्ड वेब स्थापित नहीं हुआ है. सांख्यिकी मॉडल के अनुसार राज्य पर चक्रवाती हवा का चित्र बना हुआ है.
ये भी पढ़ेंः बिहार में पहले दिन 18,122 लोगों को दी गई कोरोना की वैक्सीन, PMCH में नहीं आए एक भी कोविड के मरीज
बनी रहेगी कोहरी की स्थिति
इसके प्रभाव से समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर तक पूर्वी हवा का असर हो रहा है. इन मौसमी कारकों के प्रभाव से यह पूर्वानुमान है कि राज्य में 24 घंटों में कुछ जगहों पर कोहरे की स्थिति बनी रहेगी. परंतु अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान में कोई अतिरिक्त गिरावट नहीं होगी. बल्कि दोनों में हल्की वृद्धि देखी जाएगी और प्रदेश के अधिकांश जगहों पर कोहरे की स्थिति भी बनी रहेगी.