सारण(छपरा): मशरक थाना के बहादुरपुर गांव में मध्य विद्यालय के मतदान केंद्र पर बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. महिला की पहचान बहादुरपुर गांव निवासी देवेंद्र सिंह की 70 वर्षीय पत्नी शारदा देवी के रूप में हुई. ग्रामीणों ने बताया कि महिला की मौत ह्रदय गति के रुकने से हुई होगी.
बुजुर्ग महिला की मौत
छपरा में 10 विधासभा सीटों पर मतदान जारी है. इस बीच कवलपुरा पंचायत के बहादुरपुर गांव में मध्य विद्यालय के मतदान केंद्र पर बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. परिजन ने आनन-फानन उठाया, लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी.
गौरतलब है कि बिहार के दूसरे चरण में 94 सीटों पर मतदान जारी है. जिसमें छपरा के 10 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. 7 नवंबर को तीसरे चरण की वोटिंग होगी .जिसके बाद 10 नवंबर को चुनावी नतीजे आएंगे.