ETV Bharat / state

छपरा में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन का दौरा, छपरा-वाराणसी लाइन के दोहरी करण का लिया जायजा

author img

By

Published : Dec 29, 2019, 1:17 PM IST

Updated : Dec 29, 2019, 9:25 PM IST

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने कहा कि छपरा जंक्शन के विकास में 50 करोड़ खर्च होंगे. छपरा जंक्शन के उत्तरी निकास द्वार के निर्माण के लिये 50 करोड़ रूपये खर्च किया जायेगा और उसमे तीन नये प्लेटफार्म और वांशिग लाइन भी बनाई जानी है. यह योजना 2020 तक पूरी होगी. इलाहाबाद से छपरा तक दोहरी करण और विद्युतीकरण का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है.

chapra
chapra

सारणः रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव शनिवार को छपरा जंक्शन पहुंचे. चेयरमैन मंडुआडीह से स्पेशल ट्रेन से निरीक्षण करते हुये यहां पहुंचे है. विनोद कुमार ने शनिवार को इलाहाबाद और छपरा लाइन के दोहरी करण और विधुती करण का जायजा लिया.

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन पहुंचे छपरा
छपरा में शनिवार को रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वाराणसी से छपरा तक विंडो ट्रेंलिग से निरिक्षण करते हुए छपरा पहुंचे. उन्होंने छपरा में प्रेस कान्फ्रेंस कर अपने निरिक्षण की जानकारी दी. वहीं, छपरा जंक्शन के दूसरे निकास द्वार की बात भी कहीं. इस दौरान रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने पत्रकारों और चेंबर आफ कामर्स की छपरा इकाई और अन्य लोगों से ट्रेनों से सम्बंधित सुझाव भी मांगा. चेयरमैन ने कहा कि रेल क्षेत्र में आधार भूत संरचना पर काफी जोर दिया जा रहा है और आज जिस तेजी से रेल का विकास हो रहा है. उसमे और भी विकास करने की जरूरत है.

छपरा में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन का दौरा

ये भी पढ़ेः बीजेपी का विपक्ष पर निशाना- NPR के बारे में गफलत फैला रहा विपक्ष

छपरा जंक्शन के विकास में होंगे 50 करोड़ खर्च
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने कहा कि छपरा जंक्शन के विकास में 50 करोड़ खर्च होंगे. छपरा जंक्शन के उत्तरी निकास द्वार के निर्माण के लिये 50 करोड़ रूपये खर्च किया जायेगा और उसमे तीन नये प्लेटफार्म और वांशिग लाइन भी बनाई जानी है. यह योजना 2020 तक पूरी होगी. इलाहाबाद से छपरा तक दोहरी करण और विधुती करण का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है.

सारणः रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव शनिवार को छपरा जंक्शन पहुंचे. चेयरमैन मंडुआडीह से स्पेशल ट्रेन से निरीक्षण करते हुये यहां पहुंचे है. विनोद कुमार ने शनिवार को इलाहाबाद और छपरा लाइन के दोहरी करण और विधुती करण का जायजा लिया.

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन पहुंचे छपरा
छपरा में शनिवार को रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वाराणसी से छपरा तक विंडो ट्रेंलिग से निरिक्षण करते हुए छपरा पहुंचे. उन्होंने छपरा में प्रेस कान्फ्रेंस कर अपने निरिक्षण की जानकारी दी. वहीं, छपरा जंक्शन के दूसरे निकास द्वार की बात भी कहीं. इस दौरान रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने पत्रकारों और चेंबर आफ कामर्स की छपरा इकाई और अन्य लोगों से ट्रेनों से सम्बंधित सुझाव भी मांगा. चेयरमैन ने कहा कि रेल क्षेत्र में आधार भूत संरचना पर काफी जोर दिया जा रहा है और आज जिस तेजी से रेल का विकास हो रहा है. उसमे और भी विकास करने की जरूरत है.

छपरा में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन का दौरा

ये भी पढ़ेः बीजेपी का विपक्ष पर निशाना- NPR के बारे में गफलत फैला रहा विपक्ष

छपरा जंक्शन के विकास में होंगे 50 करोड़ खर्च
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने कहा कि छपरा जंक्शन के विकास में 50 करोड़ खर्च होंगे. छपरा जंक्शन के उत्तरी निकास द्वार के निर्माण के लिये 50 करोड़ रूपये खर्च किया जायेगा और उसमे तीन नये प्लेटफार्म और वांशिग लाइन भी बनाई जानी है. यह योजना 2020 तक पूरी होगी. इलाहाबाद से छपरा तक दोहरी करण और विधुती करण का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है.

Intro:चेयरमैन का दौरा।छ्परा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट । छ्परा।छ्परा मे आज रेलवे बोर्ड के चेयरमैन छ्परा जंकशन पहुचे।और यहा पहुचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया।रेलवे बोर्ड के चेयरमैन आज मन्डुआढीह से स्पेशल ट्रेन से निरीक्षण करते हुये यहा प हुचे। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने आज छ्परा जंकशन पहुचने पर हार्दिक स्वागत किया गया।और बोर्ड के चेयरमैन ने आज इलाहाबाद और छ्परा लाइन के दोहरी करण और विधुती करण का जयजा लिया।यहा प्रेस कांफ्रेंस के दौरांंन लोगों ने पटना और थावे के लिये ट्रेन चलाने की भी माग की गयी।


Body:छ्परा मे आज रेलवे बोर्ड के चेयरमैन के द्वारा वाराणसी से छ्परा तक विंडो ट्रेलिग के द्वारा निरिक्षण करते हुए छ्परा पहुचे । उन्होँने आज छ्परा मे प्रेस कान्फ्रेंस कर अपने निरिक्षण की जानकारी दी।वही छ्परा जंक्सन के दुसरे निकास द्वार की बात भी कही।इस दौरान रेलवे बोर्ड के चेयर मैन ने पत्रकारों और चेंबर आफ कामर्स की छ्परा इकाई औरअन्य लोगों से ट्रेनों के सम्बंधित सुझाव भी मागा।और छ्परा जंकशन के विकास से सम्बंधित मैप को भी देखा।और मंडल रेल प्रबंधक से इसकी जानकारी मागी।वही छ्परा मे रेलवे बोर्ड के चेयर मैन के आगमन को लेकर काफी तैयारी की गयी थी।अंतिम समय तक साफ सफाई होती रही।वही रेलवे बोर्ड के चेयर मैन ने कहा की रेल क्षेत्र मे आधार भूत संरचना पर काफी जोर दिया जा रहा है।और आज जिस तेजी से रेल का विकास हो रहा।उसमे और भी विकास करने की जरूरत है।आज भारतीय रेल मे नयी नयी ट्रेन चलाने की मांग की जा रही है।और ट्रेनों ने लगातार वेटिग लिस्ट बढ़ती जा रही है।


Conclusion:छ्परा जंकशन के विकास मे होगे 50करोड़ खर्च रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने कहा कक छ्परा जंकशन के उत्तरी निकास द्वार के निर्माण के लिये 50करोड़ रूपये खर्च किये जायेगा।और उसमे तीन नये प्लेटफार्म और वाशिग लाइन भी बनाई जानी है।यह योजना 2020तक पूरी होगी। इलाहाबाद से छ्परा तक दोहरी करण और विधुती करण का काम तेजी से पुरा किया जा रहा है। इलाहाबाद से छ्परा तक दोहरी करण और विधुति करण का काम तेजी से किया जा रहा है और जल्द ही इस कार्य को पुरा करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है।वही मांझी पुल के दो पाएं के निर्माण कार्य मे कुछ व्यवधान के कारण इस रेल मार्ग का कार्य 2021मे पुरा होगा। चेयर मैन से की गयी माग। चेयरमैन से स्थानीय पत्रकारो,चेंबर आफ कामर्ष ने छ्परा से पटना तक और छ्परा थावे और छ्परा महराज गंज के बीच ट्रेन चलाने जी माग भी की गयी। बाईट विनोद कुमार यादव चेयरमैन रेलवे बोर्ड
Last Updated : Dec 29, 2019, 9:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.