छपरा: बिहार के सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र में एक घर में छुपे हुए दो लुटेरों को लोगों ने दबोचा लिया. जिसके बाद लोगों ने दोनों की जमकर धुनाई कर दी (Villagers beat up two robbers in Saran). पिटाई के बाद दोनों लूटेरा गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया. घटना भेल्दी थाने के महरूआ गांव में हुई है.
ये भी पढ़ें- लूटपाट की नीयत से आया था बदमाश, ग्रामीणों ने पकड़ा और कर दी जमकर कुटाई
लूट की योजना बनाते धराया लूटेरा: मिली जानकारी के अनुसार भेल्दी थाने के महरूआ गांव में एक व्यक्ति के घर में दो अपराधी किसी लुट की योजना बना रहे थे. तभी ग्रामीणों को इसकी भनक लग गई. फिर क्या था. भनक लगते ही गांव वाले जुट गए और दोनों लुटेरों को पकड़ लिया. जिसके बाद ग्रामीणों ने दोनों की जमकर पिटाई कर दी. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया. लूटेरों के पास से हथियार भी बरामद होने की सूचना है.
पिटाई के बाद किया पुलिस के हवाला: बताया जा रहा है कि दो व्यक्तियों को संदिग्ध परिस्थितियों में देखा गया. जिसके बाद गांव वालों को शंका हुई, तो उन लोगों ने पहले उन दोनों से पूछताछ की. लेकिन वे दोनों गोल-गोल जवाब देने लगे. उसके बाद स्थानीय लोगों ने उन दोनों को पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई शुरू कर दी. इस मारपीट में दोनों बुरी तरह से घायल हो गए. उसके बाद स्थानीय लोगों ने उन दोनों को भेल्डी पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस दोनों से गहन पूछताछ कर रही है. अभी तक पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की है.