ETV Bharat / state

सारण: नाच-गाना रुकवाने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला - saran police attacked

लॉकडाउन बावजूद लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सारण से सामने आया है. जिसमें लोग श्राद्ध कर्म के दौरान नियमों का उल्लंघन कर नाच-गाना हो रहा था. इसे रोकने गये पुलिस कर्मियों पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया.

police
police car
author img

By

Published : May 7, 2021, 10:40 AM IST

Updated : May 7, 2021, 12:30 PM IST

सारण : लॉकडाउन में भी लोग नियमों की धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आ रहे हैं. मामला जिले के लखना गांव का है. डीजे और नाच-गाना रुकवाने गई पुलिस टीम पर गांव वालों ने हमला कर दिया. इस घटना में थाना अध्यक्ष सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. साथ ही पुलिस और सीओ की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई.

ये भी पढ़ें : शिवहर: लॉकडाउन के दौरान प्रशासन ने चलाया वाहन और मास्क चेकिंग अभियान

श्राद्ध कर्म के मौके पर नियमों का उल्लंघन
यह हैरान कर देने वाली घटना गुरुवार की रात की बताई जा रही है. जहां एक श्राद्ध कर्म के मौके पर परिजनों द्वारा नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था. वहां पर डीजे और नाच गाने का कार्यक्रम चल रहा था. इसकी सूचना गांव के ही किसी व्यक्ति ने जिलाधिकारी को दी थी.

पुलिस पर गांव वालों ने किया हमला
जिलाधिकारी के निर्देश पर थाना अध्यक्ष पुलिस बल और अमनौर के सीओ के साथ मौके पर पहुंचे. मौके पर पहुंचते ही पुलिस ने कार्यक्रम को रुकवाया. जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया. पुलिस कर्मियों पर ईंट-पत्थर फेंके गये.

इस हमले में पुलिस और सीओ की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए. इसकी सूचना मिलते ही मढ़ौरा डीएसपी इन्द्रजीत बैठा, एसडीओ विनोद तिवारी सहित चार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. मौके से डीजे का सामान और एक कार को जब्त किया गया. पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया है. थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि इस में शामिल लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

सारण : लॉकडाउन में भी लोग नियमों की धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आ रहे हैं. मामला जिले के लखना गांव का है. डीजे और नाच-गाना रुकवाने गई पुलिस टीम पर गांव वालों ने हमला कर दिया. इस घटना में थाना अध्यक्ष सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. साथ ही पुलिस और सीओ की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई.

ये भी पढ़ें : शिवहर: लॉकडाउन के दौरान प्रशासन ने चलाया वाहन और मास्क चेकिंग अभियान

श्राद्ध कर्म के मौके पर नियमों का उल्लंघन
यह हैरान कर देने वाली घटना गुरुवार की रात की बताई जा रही है. जहां एक श्राद्ध कर्म के मौके पर परिजनों द्वारा नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था. वहां पर डीजे और नाच गाने का कार्यक्रम चल रहा था. इसकी सूचना गांव के ही किसी व्यक्ति ने जिलाधिकारी को दी थी.

पुलिस पर गांव वालों ने किया हमला
जिलाधिकारी के निर्देश पर थाना अध्यक्ष पुलिस बल और अमनौर के सीओ के साथ मौके पर पहुंचे. मौके पर पहुंचते ही पुलिस ने कार्यक्रम को रुकवाया. जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया. पुलिस कर्मियों पर ईंट-पत्थर फेंके गये.

इस हमले में पुलिस और सीओ की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए. इसकी सूचना मिलते ही मढ़ौरा डीएसपी इन्द्रजीत बैठा, एसडीओ विनोद तिवारी सहित चार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. मौके से डीजे का सामान और एक कार को जब्त किया गया. पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया है. थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि इस में शामिल लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : May 7, 2021, 12:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.