सारणः पटना से बिहार विजिलेंस की टीम शुक्रवार को जय प्रकाश नारायण विश्वविद्यालय छपरा (Vigilance Inquiry In JP University Chapra ) पहुंची. विजिलेंस टीम ने गरखा के देवराहा बाबा कॉलेज के मामले में अधिकारियों से जानकारी ली. इस दौरान अधिकारियों की ओर मांगे गये दस्तावेज विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से उपलब्ध कराए गए. विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों के बताया कि देवराहा बाबा कॉलेज गरखा में गड़बड़ी से जुड़े मामले में विजलेंस टीम जांच (Vigilance Inquiry In Devraha Baba College Case) कर रही है. जांच टीम की ओर से मांगे गये दस्तावेजों को विश्वविद्यालय की ओर से उपलब्ध करा दिया गया है.
पढ़ें-JP विश्वविद्यालय के VC और रजिस्ट्रार पटना तलब, PG कोर्स में बदलाव को लेकर चर्चा
"गरखा के देवराहा बाबा कॉलेज के पुराने मामले में विजिलेंस की टीम विश्वविद्यालय आई थी. मामले में विजलेंस टीम की ओर से मांगे गये दस्तावेजों को विश्वविद्यालय की ओर से उपलब्ध करा दिया गया है. आगे भी जो दस्तावेज और जानकारी की जरूरत होगी, उसे उपलब्ध कराया जायेगा." - डॉ. फारूक अली, कुलपति, जेपी विश्वविद्यालय छपरा
क्या है मामलाः गरखा के देवराहा बाबा कॉलेज में 2012-15 सत्र के दौरान नामांकन में बड़े पैमाने पर धांधली हुई थी. कॉलेज में निर्धारित सीट से अधिक छात्रों का दाखिला और पंजीयन कराया गया. पंजीयन से ज्यादा छात्रों का परीक्षा फार्म भराया गया था. कॉलेज प्रशासन के खिलाफ वरीय अधिकारियों के पास हुई शिकायतों के मामले में सरकार की ओर से विजिलेंस से जांच का निर्णय लिया गया था. कॉलेज प्रशासन पर आरोप है कि नियमों को ताक पर रखकर जरूरत से ज्यादा दाखिला लिया गया. साथ ही दाखिले में भी कई प्रकार की गड़बड़ी की गई. विजलेंस टीम मामले में कॉलेज प्रशासन और विश्वविद्यालय प्रशासन में शामिल अधिकारियों और कर्मचारियों की भूमिका की जांच कर रही है.
पढ़ें-बिहार : B Ed परीक्षा में खूब हुई नकल, 100 से अधिक मोबाइल मिले