छपरा : बिहार के छपरा (Chapra) जिले में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) के दौरान एक बड़ी लापरवाही सामने आयी है. जहां टीकाकरण के दौरान नर्स द्वारा बड़ी गलती की गई है. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. वीडियो के अनुसार एक युवक को एएनएम ने बिना वैक्सीन लोड किए इंजेक्शन दे दिया. युवक भी खुश होकर अपने घर लौटा, लेकिन जब उसके मित्र अमन खान द्वारा बनाए वीडियो को देखा तो उसके होश उड़ गए. क्योंकि एएनएम की कारगुजारी वीडियो में साफ-साफ दिख रही थी.
ANM पर कार्रवाई की गाज
इतनी बड़ी लापरवाही पर नर्स से 48 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है. साथ ही नर्स को वैक्सीनेशन कार्य से भी मुक्त कर दिया गया है.
दोस्त के बनाये गये वीडियो से खुलासा
वीडियो के अनुसार टीका केंद्र पर महिला नर्स आपस में बात करती हुई सिरिंज के रैपर को फाड़ती है. उसके बाद रुई लेते हुए सिरिंज की निडिल युवक अजहर हुसैन के बाजू में लगा देती है. पूरे प्रक्रिया को ध्यान से देखने पर साफ दिखता है कि नर्स द्वारा खाली सिरिंज युवक की बांह में लगाई गई. कहीं भी सिरिंज में वैक्सीन की दवा लेते हुए नहीं दिखा है.
यह भी पढ़ें- बिहार, बाढ़ और विवाह: डगमगाते नाव से ससुराल पहुंचा दूल्हा, हिचकोले खाते दुल्हन लेकर लौटा घर
21 जून की घटना
ये पूरा मामला मामला छपरा शहर के वार्ड नम्बर एक के उर्दू माध्यमिक स्कूल. ब्रह्मपर इमामबाड़ा में बने टीकाकरण केंद्र का है. यहां बीते 21 जून को वैक्सीन लेने वाला लड़का अज़हर हुसैन है. वीडियो इसके मित्र ने बनाया था, जिससे स्वास्थ्यकर्मियों की लापरवाही की पोल खुल गई.