सारण: तरैया प्रखंड के मंझोपुर स्थित हीरा सिंह खेल मैदान में गुरुवार को भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और फिल्म स्टार सह सांसद रवि किशन ने जनसभा की. इन्होंने एनडीए प्रत्याशी जनक सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. सभा में इन नेताओं ने प्रत्याशी ने जनक सिंह के पक्ष में तरैया क्षेत्र की जनता से मतदान करने की अपील की.
क्या कहते हैं धर्मेंद्र प्रधान
केंद्रीय मंत्री प्रधान ने कहा कि इस बार पुनः बिहार में एनडीए की भारी बहुमत से सरकार बनने जा रही है. आप किसी भ्रम में ना रहे हैं, आज जो लोग दस लाख युवाओं को रोजगार देने की जो बात कह रहे हैं. वह उस समय कहां थे, जब वे सत्ता में थे. वह उस समय कहां थे, जब देश में कोरोना महामारी का दौर चल रहा था.
उन्होंने कहा कि उस समय केवल एनडीए के कार्यकर्ता और हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक-एक व्यक्ति की सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम करने में लगे थे. आज लोगों को भ्रमित कर उन्हें बड़े-बड़े ख्वाब दिखाए जा रहे हैं. उस ख्वाब में नहीं रहना है, आपने वे जंगलराज देखा है, वह केवल जंगलराज दिखाएंगे.
क्या कहते हैं सांसद रवि किशन
वहीं, फिल्मस्टार रवि किशन ने जंगलराज को याद दिलाते हुए कहा कि मैं जब गांव में फिल्म शूटिंग पर आता था तो लोग कहते थे कि हीरोइन को पीछे कर लीजिए, नहीं तो किडनैप हो जाएगी. यहां उस समय जंगलराज कायम था. गोलियां चलती थी. आज वहीं लोग विकास देखकर विकास की बात कर रहे हैं. ऐसे भ्रम में ना रहें और तरैया विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी जनक सिंह को भारी मतों से विजयी बनाकर उन्हें विधानसभा भेजेंने का काम करें.