छपरा: आतंकी संगठनों का तार अब छपरा से भी जुड़ गया है. जिसके बाद जिले के कई स्थानों पर सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस के माध्यम से छापेमारी की जा रही है. इस मामले में नगरा से एसटीएफ की टीम ने दो संदिग्ध को हिरासत में लिया है. एसटीएफ की टीम संदिग्धों को पटना लेकर चली गई है. हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है. इस संबंध में पूछे जाने पर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि इसके बारे में उन्हें कोई सूचना नहीं है.
इसे भी पढ़ें: सीतामढ़ी में अपराधियों ने महंत की गोली मारकर की हत्या
2017 में भी की गई थी गिरफ्तारी
आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े एक आतंकी को मार्च 2017 में गिरफ्तार किया गया था. यह सारण जिले के नगरा थाना क्षेत्र के अफौर गांव निवासी धनु राजा उर्फ बेदार बख्त था. आतंकी संगठनों से छपरा का तार 2017 के बाद दूसरी बार जुड़ा है. धन्नू राजा को 2017 में एनआईए के माध्यम से गोपालगंज से गिरफ्तार किया गया था.
दिल्ली को दहलाने की कोशिश
बताते चलें कि जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने खुलासा किया था कि पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद दिल्ली को दहलाने की कोशिश कर रहा है. जम्मू कश्मीर के डीजीपी ने यह भी कहा था कि कश्मीर में सक्रिय आतंकी अब दिल्ली दहलाने के लिए छोटे हथियारों को बिहार के छपरा से मंगा रहे हैं. उन्होंने यह भी खुलासा किया था कि आतंकियों के माध्यम से अब तक 7 पिस्तौल बिहार के छपरा से मंगाए जा चुके हैं. इसके लिए आतंकी पंजाब में पढ़ने वाले कश्मीरी छात्रों का इस्तेमाल कर रहे हैं. कई जांच में यह खुलासा हो चुका है कि बिहार आतंकियों के लिए सेफ जोन बन चुका है.
ये भी पढ़ें: 5 सीटों वाली पार्टी के विधायक से CM नीतीश ने क्यों कहा- 'जा रहे हैं तो जाइये, लेकिन अकेले रह जाइयेगा'
रिटायर्ड शिक्षक का बेटा गिरफ्तार
एसटीएफ की टीम ने खुलासा किया है कि सारण में रिटायर्ड शिक्षक के बेटे का जम्मू कश्मीर के आतंकियो से तार जुड़ा है. इसे लेकर एटीएस की टीम ने ज्वाइंट ऑपरेशन के बाद उसे सारण के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के देव बहुआरा स्थित पैतृक घर से गिरफ्तार किया है. वहीं सूचना है कि देव बहुआरा निवासी रिटायर शिक्षक महफूज अंसारी के 25 वर्षीय पुत्र जावेद ने कश्मीर के मुश्ताक नाम के एक युवक को 7 पिस्टल मुहैया करायी थी. जिन्हे पाक आतंकियों तक पहुंचाया गया. बताया जा रहा है कि बिहार और जम्मू-कश्मीर की एसटीएफ की संयुक्त टीम ने जावेद को दबोचा है. ग्रामीणों के अनुसार गांव में जो पुलिस की टीम आई थी, उसमें 40 से 50 जवान शामिल थे.