सारण (रसूलपुर): जिले में आग लगने की घटना सामने आई है. मामला रसूलपुर थाना क्षेत्र स्थित बलिया पंचायत के हनुमानगंज गांव का है. यहां गुरुवार की रात करीब साढ़े दस बजे तीन घरों में आग लग गई. इसमें एक पुरूष, एक महिला और एक गाय झुलस गई. घायल महिला पुरूष को इलाज के लिए एकमा निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों की पहचान हनुमानगंज गांव निवासी शत्रुघ्न पांडेय और संध्या कुंवर के रूप में की गई है.
आग की चपेट में आई तीन झोपड़ियां
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि कुछ शरारती तत्वों ने खलिहान में रखे धान के बोझे में आग लगा दी. आग की लपटें इतनी तेज हो गई कि देखते-देखते तीन झोपड़ियां उसकी चपेट में आ गई. इसमें शत्रुघ्न पांडेय के साथ उनकी दूधारू गाय पूरी तरह से झुलस गई. झोपड़ी में रखे 8 बोरी गेंहू जल गए. साथ ही मुकेश पांडेय के खलिहान में रखे 150 धान के बोझे और परमात्मा पांडेय के खोप में रखे 5 बोरे गेंहू और भूसा पूरी तरह जलकर राख हो गए.
काफी मश्क्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
सूचना पाकर मौके पर पहुंची अग्निशमन की गाड़ी और ग्रामीणों के सहयोग से काफी मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. घटनास्थल पर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि श्री त्रिभुवन चौधरी, जिला पार्षद श्रीमती वर्षा देवी , बच्चा सिंह , ऋषिकेश गौतम ,रामबाबू गुप्ता ने घटनास्थल पर पहुंचकर मुआयना किया और आपदा की राशि मुहैया कराने की बात कही.