ETV Bharat / state

सारण: बाढ़ के पानी में डूबने से दो लोगों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम - सारण में डूबने से दो की मौत

सारण में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. वहीं पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

saran
पानी में डूबने से दो लोगों की मौत
author img

By

Published : Aug 16, 2020, 6:53 PM IST

सारण: तरैया थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर डूबने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई. लौवां गांव में अपने ससुराल आए युवक की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई. मृतक की पहचान पानापुर थाना क्षेत्र के बेलौर गांव निवासी 32 वर्षीय जयप्रकाश साह के रूप में की गई.

ससुराल जा रहा था युवक
मृतक के भाई रविंद्र साह ने बताया कि गुरुवार को दोपहर में मृतक अपनी पत्नी को ले जाने के लिए ससुराल आया था. सड़क संपर्क पोखरेड़ा तक ही चालू होने की वजह से साथ आए बाइक सवार युवक को उसने वापस भेज दिया और कहा कि मैं यहां से अपनी पत्नी को लेकर आऊंगा.

परिजनों में मचा कोहराम
पोखरेड़ा से लौवां जाने के क्रम में सड़क पर पानी लगे होने की वजह से संभवत कहीं सड़क का अंदाजा नहीं मिला और गहरे पानी में जाने की वजह से डूबने से उसकी मौत हो गई. मृतक की शिनाख्त होने के बाद उनके घरवालों और ससुराल वालों में चीख-पुकार मच गई.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
पत्नी गुड़िया देवी बार-बार बेसुध होकर गिर रही थी. वहीं बच्चों का भी रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलते ही तरैया थाने की पुलिस ने शव को नाव के सहारे लौवां से पोखरेड़ा बाजार पर लाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजा गया.

दूसरी घटना तरैया थाना क्षेत्र के जयथर गांव की है. जहां पानी में डूबने से 66 वर्षीय छेदी ओझा की मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची तरैया थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया है.

सारण: तरैया थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर डूबने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई. लौवां गांव में अपने ससुराल आए युवक की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई. मृतक की पहचान पानापुर थाना क्षेत्र के बेलौर गांव निवासी 32 वर्षीय जयप्रकाश साह के रूप में की गई.

ससुराल जा रहा था युवक
मृतक के भाई रविंद्र साह ने बताया कि गुरुवार को दोपहर में मृतक अपनी पत्नी को ले जाने के लिए ससुराल आया था. सड़क संपर्क पोखरेड़ा तक ही चालू होने की वजह से साथ आए बाइक सवार युवक को उसने वापस भेज दिया और कहा कि मैं यहां से अपनी पत्नी को लेकर आऊंगा.

परिजनों में मचा कोहराम
पोखरेड़ा से लौवां जाने के क्रम में सड़क पर पानी लगे होने की वजह से संभवत कहीं सड़क का अंदाजा नहीं मिला और गहरे पानी में जाने की वजह से डूबने से उसकी मौत हो गई. मृतक की शिनाख्त होने के बाद उनके घरवालों और ससुराल वालों में चीख-पुकार मच गई.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
पत्नी गुड़िया देवी बार-बार बेसुध होकर गिर रही थी. वहीं बच्चों का भी रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलते ही तरैया थाने की पुलिस ने शव को नाव के सहारे लौवां से पोखरेड़ा बाजार पर लाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजा गया.

दूसरी घटना तरैया थाना क्षेत्र के जयथर गांव की है. जहां पानी में डूबने से 66 वर्षीय छेदी ओझा की मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची तरैया थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.