ETV Bharat / state

छपरा: दो दिवसीय किसान मेला शुरू, SP ने कहा- आधुनिक तरीके अपनाकर आत्मनिर्भर बनें किसान - Scientific farming

छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में दो दिवसीय किसान मेला सह फल-फूल सब्जी प्रदर्शनी शुरू हुआ. इस मौके पर एसपी संतोष कुमार ने कहा कि जमाना टेक्नोलॉजी का है. हर क्षेत्र में आधुनिकीकरण हो रहा है, जिसे अपनाकर किसान आगे बढ़ सकते हैं. किसानों को वैज्ञानिक विधि से खेती करने के लिए ज्ञान प्राप्त करने की जरूरत है.

SP Santosh Kumar
एसपी संतोष कुमार
author img

By

Published : Mar 19, 2021, 9:44 PM IST

छपरा: ज्ञान और कौशल प्राप्त कर किसान समृद्ध व आत्मनिर्भर बन सकते हैं. जमाना टेक्नोलॉजी का है. हर क्षेत्र में आधुनिकीकरण हो रहा है, जिसे अपनाकर किसान आगे बढ़ सकते हैं. उक्त बातें पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने राजेंद्र स्टेडियम में आत्मा की ओर से आयोजित दो दिवसीय किसान मेला सह फल-फूल सब्जी प्रदर्शनी के उद्घाटन के मौके पर शुक्रवार को कही.

यह भी पढ़ें- बीएसएफ जवान का शव पहुंचते ही पसरा मातम, पहुंचे जिला प्रशासन के आला अधिकारी

एसपी ने कहा कि किसानों को वैज्ञानिक विधि से खेती करने के लिए ज्ञान प्राप्त करने की जरूरत है. कम लागत में अधिक उत्पादन तभी संभव है जब वैज्ञानिक विधि से किसान खेती करें. किसानों को जैविक विधि से खेती करने के लिए प्रेरित करते हुए संतोष कुमार ने कहा कि इससे न केवल उत्पादन क्षमता में वृद्धि होगी बल्कि पृथ्वी, जल और वायु के संरक्षण के लिए भी यह आवश्यक है.

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जल जीवन हरियाली योजना काफी महत्वपूर्ण है. इसे अपनाकर किसान प्रकृति पर निर्भरता को खत्म कर सकते हैं और सिंचाई के मामले में आत्मनिर्भर बन सकते हैं. इससे न केवल जल संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि भू-जल स्तर को ऊपर उठाने में हम कामयाब हो सकेंगे. उन्होंने किसानों को आधुनिक कृषि यंत्र का प्रयोग करने की भी सलाह दी.

सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आगे आएं किसान
इस मौके पर प्रभारी डीएम सह डीडीसी अमित कुमार ने कहा कि किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आगे आने की जरूरत है. सरकार की ओर से कृषि और किसानों के विकास के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाएं चलाई जा रही हैं. सरकार किसानों को आत्मनिर्भर बनाने और उनकी आय में वृद्धि करने के लिए निरंतर प्रयत्नशील है.

छपरा: ज्ञान और कौशल प्राप्त कर किसान समृद्ध व आत्मनिर्भर बन सकते हैं. जमाना टेक्नोलॉजी का है. हर क्षेत्र में आधुनिकीकरण हो रहा है, जिसे अपनाकर किसान आगे बढ़ सकते हैं. उक्त बातें पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने राजेंद्र स्टेडियम में आत्मा की ओर से आयोजित दो दिवसीय किसान मेला सह फल-फूल सब्जी प्रदर्शनी के उद्घाटन के मौके पर शुक्रवार को कही.

यह भी पढ़ें- बीएसएफ जवान का शव पहुंचते ही पसरा मातम, पहुंचे जिला प्रशासन के आला अधिकारी

एसपी ने कहा कि किसानों को वैज्ञानिक विधि से खेती करने के लिए ज्ञान प्राप्त करने की जरूरत है. कम लागत में अधिक उत्पादन तभी संभव है जब वैज्ञानिक विधि से किसान खेती करें. किसानों को जैविक विधि से खेती करने के लिए प्रेरित करते हुए संतोष कुमार ने कहा कि इससे न केवल उत्पादन क्षमता में वृद्धि होगी बल्कि पृथ्वी, जल और वायु के संरक्षण के लिए भी यह आवश्यक है.

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जल जीवन हरियाली योजना काफी महत्वपूर्ण है. इसे अपनाकर किसान प्रकृति पर निर्भरता को खत्म कर सकते हैं और सिंचाई के मामले में आत्मनिर्भर बन सकते हैं. इससे न केवल जल संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि भू-जल स्तर को ऊपर उठाने में हम कामयाब हो सकेंगे. उन्होंने किसानों को आधुनिक कृषि यंत्र का प्रयोग करने की भी सलाह दी.

सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आगे आएं किसान
इस मौके पर प्रभारी डीएम सह डीडीसी अमित कुमार ने कहा कि किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आगे आने की जरूरत है. सरकार की ओर से कृषि और किसानों के विकास के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाएं चलाई जा रही हैं. सरकार किसानों को आत्मनिर्भर बनाने और उनकी आय में वृद्धि करने के लिए निरंतर प्रयत्नशील है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.