छपरा (सारण): बिहार के सारण जिले के एसएच 73 मुख्यमार्ग पर पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि दोनों नशे में बोलेरे से जा रहे थे. उनके पास से हथियार भी बरामद किये गये हैं. गिरफ्तार अपराधियों में एक को प्रमुख प्रतिनिधि बताया (Pramukh representative arrested for drunkenness) जा रहा है. अमनौर सोनहो पथ के बीच पुलिस को जांच के दौरान यह कामयाबी मिली. इस मामले में पुलिस कुछ भी बताने से फिलहाल इनकार कर रही है.
इसे भी पढ़ेंः Bihar Remand Home Murder: छपरा रिमांड होम में होमगार्ड जवान की हत्या, पुलिस महकमे में हड़कंप
गाड़ी में दो युवती भी थीः मिली जानकारी के अनुसार एसएच 73 मुख्यमार्ग पर अमनौर-सोनहो पथ पर पुलिस वाहन जांच और गशती कर रही थी. गशती के दौरान पुलिस काले रंग की बेलोरो को पटना की तरफ से आते देखा. संदेह के आधार पर पुलिस ने गाड़ी की जांच की तो उसमें दो युवक शराब के नशे में मिले. तलाशी में इनके पास से दो हथियार बरामद होने की बात कही जा रही है. सूत्रों के अनुसार बेलोरो में दो युवती भी थी. पुलिस ने उनको हिरासत में ले लिया.
आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही पुलिस: हिरासत में लिए गए युवक की पहचान मो जाहिद और मिन्हाज आलम के रूप में की गयी. इनके साथ दो युवती भी थी जिसमें से एक युवती सिवान के गोरिया कोठी तो दूसरी बिहपुर थाना की रहनेवाली बतायी जा रही है. मो जाहिद के बताया जा रहा है कि वह एक पंचायत के प्रमुख का प्रतिनिधि है. पुलिस के अनुसार मिन्हाज आलम बड़हरिया थाना कांड के 432/22 के अपहरण छिनतई मामले का नामजद अभियुक्त है. दोनों बड़े अपराधी बताये जा रहे हैं. पुलिस इनके आपराधिक रिकॉर्ड को खंगालने में जुटी हुई है.