ETV Bharat / state

छपरा सड़क हादसे में घायल दो बच्चों की मौत, गुस्साई भीड़ ने सड़क पर काटा बवाल - ईटीवी भारत न्यूज

छपरा में एक बेकाबू कार ने चार बच्चों को कुचल (Road Accident In Chapra) दिया था. इलाज के दौरान दो बच्चों की मौत हो गयी. ऐसे में स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और सड़क जामकर हंगामा मचाने लगे. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गयी. पढ़ें पूरी खबर...

छपरा में दो बच्चों की सड़क हादसे में मौत
छपरा में दो बच्चों की सड़क हादसे में मौत
author img

By

Published : Sep 27, 2022, 6:40 PM IST

Updated : Sep 27, 2022, 8:45 PM IST

सारण: छपरा के रिविलगंज थाना क्षेत्र के मेथवलिया चौक के पास एक अनियंत्रित कार ने बीते सोमवार की शाम चार बच्चों को कुचल दिया था. घायलों को आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसमें से दो बच्चों की मौत (Two Children Died In Road Accident In Chapra) हो गयी. बच्चों की मौत की खबर फैलते ही स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए. इस दौरान लोगों ने सड़क पर जमकर बवाल काटा. घायल अन्य दो बच्चों की स्थिति भी नाजुक बनी हुई है.

यह भी पढ़ें: छपरा में दुर्गा पूजा के लिए पताका लगा रहे बच्चों को कार ने कुचला, दो की मौत

पटना ले जाने के क्रम में दो बच्चों की मौत: जानकारी के अनुसार हादसे में घायल सभी बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां दो बच्चे की की स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. लेकिन पटना ले जाने के क्रम में दोनों बच्चों की रास्ते में मौत हो गयी. मृत बच्चों की पहचान नागेंद्र राय के पुत्र सोहित कुमार और सुरेश राय के पुत्र कृष कुमार के रूप में हुई है. जबकि घायल महेश सिंह का पुत्र विकी कुमार और कृष्णा प्रसाद का पुत्र प्रियांशु कुमार का इलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. जहां उनकी हालत भी नाजुक बनी हुई है.

यह भी पढ़ें: बेगूसराय में तेज रफ्तार बस ने दो छात्रों को कुचला, दोनों की मौत

शव के घर पहुंचते ही लोगों का आक्रोश भड़का: बच्चों की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. आज मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद बच्चों का पार्थिव शरीर घर पहुंचने के बाद स्थानीय लोगों का आक्रोश भड़क उठा. लोग घटना के विरोध में शव को सड़क पर रख प्रदर्शन (Road Jam In Chapra) करने लगे. जिस वजह से काफी देर तक वाहनों की कतार सड़क पर लगी रही. प्रदर्शनकारी घटनास्थल पर अधिकारियों को बुलाने के लिए मांग कर रहे थे, लेकिन कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा. हालांकि, स्थानीय प्रमुख राहुल राज और मुखिया मनोज कुमार महतो पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत करवाया.

सारण: छपरा के रिविलगंज थाना क्षेत्र के मेथवलिया चौक के पास एक अनियंत्रित कार ने बीते सोमवार की शाम चार बच्चों को कुचल दिया था. घायलों को आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसमें से दो बच्चों की मौत (Two Children Died In Road Accident In Chapra) हो गयी. बच्चों की मौत की खबर फैलते ही स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए. इस दौरान लोगों ने सड़क पर जमकर बवाल काटा. घायल अन्य दो बच्चों की स्थिति भी नाजुक बनी हुई है.

यह भी पढ़ें: छपरा में दुर्गा पूजा के लिए पताका लगा रहे बच्चों को कार ने कुचला, दो की मौत

पटना ले जाने के क्रम में दो बच्चों की मौत: जानकारी के अनुसार हादसे में घायल सभी बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां दो बच्चे की की स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. लेकिन पटना ले जाने के क्रम में दोनों बच्चों की रास्ते में मौत हो गयी. मृत बच्चों की पहचान नागेंद्र राय के पुत्र सोहित कुमार और सुरेश राय के पुत्र कृष कुमार के रूप में हुई है. जबकि घायल महेश सिंह का पुत्र विकी कुमार और कृष्णा प्रसाद का पुत्र प्रियांशु कुमार का इलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. जहां उनकी हालत भी नाजुक बनी हुई है.

यह भी पढ़ें: बेगूसराय में तेज रफ्तार बस ने दो छात्रों को कुचला, दोनों की मौत

शव के घर पहुंचते ही लोगों का आक्रोश भड़का: बच्चों की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. आज मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद बच्चों का पार्थिव शरीर घर पहुंचने के बाद स्थानीय लोगों का आक्रोश भड़क उठा. लोग घटना के विरोध में शव को सड़क पर रख प्रदर्शन (Road Jam In Chapra) करने लगे. जिस वजह से काफी देर तक वाहनों की कतार सड़क पर लगी रही. प्रदर्शनकारी घटनास्थल पर अधिकारियों को बुलाने के लिए मांग कर रहे थे, लेकिन कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा. हालांकि, स्थानीय प्रमुख राहुल राज और मुखिया मनोज कुमार महतो पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत करवाया.

Last Updated : Sep 27, 2022, 8:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.