ETV Bharat / state

सारण में पुजारी हत्याकांड में दो गिरफ्तार, रेकी कर मंदिरों को बनाते थे निशाना

author img

By

Published : May 17, 2022, 2:57 PM IST

सारण में पुजारी की हत्या मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार (Two arrested in priest murder case in Saran) किया है. 5 अप्रैल को सारण के नगरा ओपी इलाके के अफौर गांव के राम जानकी ठाकुरबाड़ी में रात में चोरी की घटना हुई थी. मंदिर के पुजारी ने चोरों को देख लिया था. पकड़े जाने की डर से अपराधियों ने वृद्ध पुजारी की गला दबाकर हत्या कर दी थी. पढ़ें पूरी खबर..

सारण में पुजारी हत्याकांड मामला
सारण में पुजारी हत्याकांड मामला

सारण: बिहार के सारण में मंदिर के एक पुजारी की हत्या के मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार (Priest murder case in Saran) किया है. दोनों अपराधियों ने गत 5 अप्रैल को जिले के नगरा ओपी अंतर्गत अफौर गांव के राम जानकी ठाकुरबाड़ी में (Theft In Ramjanki Mandir In Saran) रात में चोरी की थी. उसी दौरान पुजारी की नींद खुल गई. अपराधियों ने पकड़े जाने के डर से पुजारी की हत्या कर दी थी. पुलिस को जांच के दौरान मिली जानकारी के आधार पर शिवम कुमार को गिरफ्तार किया. वह मुजफ्फरपुर का रहने वाला है. पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. शिवम से पूछताछ के बाद विवेक कुमार नाम के एक और अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. विवेक भी मुजफ्फरपुर का रहने वाला है.

यह भी पढ़ें: सीतामढ़ी : 50 लाख की राम जानकी की अष्टधातु की मूर्ति चोरी

चोरी गया सामान बरामद: पुलिस ने चोरी गया सामान अपराधियों के कब्जे से बरामद कर लिया है. बरामद सामानों में दीवार घंटी, हाथ घंटी, अखंड ज्योति, दीपक ज्योति, लुटिया, पीतल का शिवलिंग, कटोरा, भगवान शंकर की छोटी मूर्ति, छोटा कमंडल शामिल है. गिरफ्तार शिवम कुमार ने स्वीकार किया कि छपरा एवं मुजफ्फरपुर में अपने साथियों के साथ घूम-घूम कर रेकी करता था. मौका मिलने पर चोरी की घटना को अंजाम देता था. चोरी के सामानों को मुजफ्फरपुर में विवेक ज्वेलर्स नामक दुकान में बेच देता था. गिरफ्तार विवेक कुमार ही विवेक ज्वेलर्स का संचालक है.

यह भी पढ़ें: रोहतास के डालमियानगर महावीर मंदिर में चोरी, भगवान का मुकुट भी उड़ा ले गए चोर

अपराधियों ने कबूल किया गुनाह: बताया जाता है कि अपराधी मंदिर में जाकर बैठते थे. मंदिर में बैठने के कारण यहां के पुजारी से जान पहचान हो गई थी. जिस रात मठ में चोरी की घटना को अंजाम दिया था, उसी समय मठ के पुजारी मोहनदास की नींद खुल गई, पुजारी महंत दास ने सभी को लोगों को पहचान लिया और कहने लगे कि मठ में चोरी कर रहे हो. उसके बाद बदमाशों को लगा कि अब पुजारी सबको उनके बारे में बता देगा. इसी डर से वृद्ध पुजारी की गला दबाकर हत्या कर दी. इन अपराधियों की गिरफ्तारी में नगरा ओपी (Nagara OP Police Station) के प्रभारी सुनील प्रसाद और एसआईटी के सदस्यों की विशेष भूमिका रही.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


सारण: बिहार के सारण में मंदिर के एक पुजारी की हत्या के मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार (Priest murder case in Saran) किया है. दोनों अपराधियों ने गत 5 अप्रैल को जिले के नगरा ओपी अंतर्गत अफौर गांव के राम जानकी ठाकुरबाड़ी में (Theft In Ramjanki Mandir In Saran) रात में चोरी की थी. उसी दौरान पुजारी की नींद खुल गई. अपराधियों ने पकड़े जाने के डर से पुजारी की हत्या कर दी थी. पुलिस को जांच के दौरान मिली जानकारी के आधार पर शिवम कुमार को गिरफ्तार किया. वह मुजफ्फरपुर का रहने वाला है. पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. शिवम से पूछताछ के बाद विवेक कुमार नाम के एक और अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. विवेक भी मुजफ्फरपुर का रहने वाला है.

यह भी पढ़ें: सीतामढ़ी : 50 लाख की राम जानकी की अष्टधातु की मूर्ति चोरी

चोरी गया सामान बरामद: पुलिस ने चोरी गया सामान अपराधियों के कब्जे से बरामद कर लिया है. बरामद सामानों में दीवार घंटी, हाथ घंटी, अखंड ज्योति, दीपक ज्योति, लुटिया, पीतल का शिवलिंग, कटोरा, भगवान शंकर की छोटी मूर्ति, छोटा कमंडल शामिल है. गिरफ्तार शिवम कुमार ने स्वीकार किया कि छपरा एवं मुजफ्फरपुर में अपने साथियों के साथ घूम-घूम कर रेकी करता था. मौका मिलने पर चोरी की घटना को अंजाम देता था. चोरी के सामानों को मुजफ्फरपुर में विवेक ज्वेलर्स नामक दुकान में बेच देता था. गिरफ्तार विवेक कुमार ही विवेक ज्वेलर्स का संचालक है.

यह भी पढ़ें: रोहतास के डालमियानगर महावीर मंदिर में चोरी, भगवान का मुकुट भी उड़ा ले गए चोर

अपराधियों ने कबूल किया गुनाह: बताया जाता है कि अपराधी मंदिर में जाकर बैठते थे. मंदिर में बैठने के कारण यहां के पुजारी से जान पहचान हो गई थी. जिस रात मठ में चोरी की घटना को अंजाम दिया था, उसी समय मठ के पुजारी मोहनदास की नींद खुल गई, पुजारी महंत दास ने सभी को लोगों को पहचान लिया और कहने लगे कि मठ में चोरी कर रहे हो. उसके बाद बदमाशों को लगा कि अब पुजारी सबको उनके बारे में बता देगा. इसी डर से वृद्ध पुजारी की गला दबाकर हत्या कर दी. इन अपराधियों की गिरफ्तारी में नगरा ओपी (Nagara OP Police Station) के प्रभारी सुनील प्रसाद और एसआईटी के सदस्यों की विशेष भूमिका रही.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.