सारणः अवैध रूप से बालू ढुलाई पर परिवहन विभाग ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है. बिना परमिट की बालू ले जाती ट्रकों को सीज कर जुर्माना वसूला जा रहा है. परिवहन विभाग के मोटरयान निरीक्षक, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला प्रवर्तन पदाधिकारी के द्वारा संयुक्त रूप से ओवरलोड ट्रकों पर कार्रवाई करते हुए 82 लाख का जुर्माना वसूला है.
कार्रवाई से दहशत में हैं ट्रक मालिक
परिवहन विभाग द्वारा की जा रही कार्रवाई से अवैध रूप से बालू ढुलाई करने वाले और ओवरलोडेड ट्रक मालिकों में हड़कंप मचा है. इससे छपरा-आरा वीर कुंवर सिंह सेतु पर लगने वाले भीषण जाम से भी कमी आई है. अवैध रूप से कारोबार करने वाले और ओवरलोड ट्रकों पर हुई कार्रवाई से सभी दहशत में हैं.
ये भी पढ़ें- बिहार में ओवरलोडिंग का खेल देखिए: देखते ही देखते 14 चक्के का ट्रक बन गया 12 चक्का
"हम लगातार ओवरलोडिंग ट्रकों और बालू की अवैध ढुलाई करने वाली ट्रकों पर कार्रवाई कर रहे हैं. 1 फरवरी से लेकर अभी तक 46 लाख प्रवर्तन निरीक्षक, 26 लाख मोटरयान विभाग और जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा 10 लाख का जुर्माना ओवरलोड ट्रकों पर लगाया गया है. कुल मिलाकर अभी तक 10 दिनों के अंदर 82 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है और आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी." -संतोष कुमार सिंह, मोटरयान निरीक्षक