छपराः बिहार के कई शहरों और जिला मुख्यालय में बुधवार को भीषण जाम (Traffic jam in cities after Inter exam) लग गया था. इंटर की परीक्षा के कारण दूर-दराज से छात्र-छात्राएं और उनके साथ परिजन भी शहर पहुंचे हुए थे. इस वजह से आम दिनों की तुलना में कई गुना ज्यादा लोग सड़कों पर नजर आ रहे थे. जब पहली पाली की परीक्षा खत्म हुई तो कई जगह परीक्षा केंद्रों से एक साथ सैकड़ों छात्र-छात्राएं बाहर निकल आए. इस कारण सड़कों पर अचानक से भीड़ बढ़ गई और जाम लग गया.
ये भी पढ़ेंः Bihar Intermediate Exam : 500 छात्राओं के बीच छात्र को बैठाया, पहुंच गया अस्पताल
छपरा में जिला प्रशासन की तैयारी ध्वस्तः छपरा में जिला प्रशासन ने आश्वस्त किया था कि शहर में जाम नहीं लगेगा और इंटर के परीक्षार्थियों को कोई परेशानी नहीं होगी, लेकिन इंटरमीडिएट एग्जामिनेशन के पहले दिन शहर के एंट्री प्वाइंट साढा ओवर ब्रिज पर जबरदस्त जाम लग गया. हालांकि जिला प्रशासन ने कुछ फोर्स की भी व्यवस्था की थी, लेकिन इतनी बड़ी संख्या में दोपहिया और चार पहिया वाहन के शहर में प्रवेश करने से शहर में जाम की समस्या पहले ही से ज्यादा विकराल रूप धारण किए हुए थी.
"एक से डेढ़ घंटे से जाम लगा हुआ है, लेकिन जिला प्रशासन का इसपर कोई ध्यान नहीं है. पुलिस और प्रशासन का ध्यान सिर्फ वाहन चेकिंग पर रहता है, कि कौन हेलमेट पहना है, कौन ट्रिपल लोड जा रहा है. कहां बालू लदा गाड़ी है, कहां शराब मिला. वहीं शहर में जाम लग रहा है. लोग परेशान हैं. परीक्षार्थियों की परीक्षा छूट रही है. इस पर कोई ध्यान नहीं रहता है. मैं डीएम और एसपी से आग्रह करूंगा कि जाम की समस्या पर ध्यान दिया जाए. आज तो जैसे-तैसे काम चल गया, लेकिन कल से ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए कि इतनी भीषण जाम न लगे" - अमित सिंह, स्थानीय
साढ़ा ओवरब्रिज पर लगा जामः साढ़ा ढाला ओवरब्रिज पर भयंकर जाम लगने से दूसरी पाली में जो परीक्षार्थी परीक्षा देने शहर के विभिन्न केंद्रों पर आ रहे हैं वह भी समय से अपने सेंटर पर समय से नहीं पहुंच पाए. कईयों की परीक्षा भी छूट गई. आज सैकड़ों की संख्या में शहर के बाहर से आए दो पहिया वाहन और चार पहिया वाहनों ने शहर में जाम की समस्या और भी विकट हो गई. साढ़ा ओवरब्रिज लगभग 1 घंटे से बुरी तरह से जाम है और जिला प्रशासन की नाकामी एक बार फिर दिखा रही है.
"हर बार, हर साल प्रशासन दावा करती है कि यहां जाम नहीं लगेगा और हमेशा यहां जाम लगता है. हमलोगों को अब विश्वास हो गया है कि हमेशा की तरह यहां जाम लगता रहेगा. प्रशासन सिर्फ दावा करती रहेगी कि जाम नहीं लगेगा" - कुमार भार्गव
मधेपुरा में जाम के कारण प्रशासनिक व्यवस्था फेलः मधेपुरा में प्रशासनिक लापरवाही के कारण परीक्षा समाप्त होने के बाद भीषण जाम लग गया. शहर के बीचो बीच दो घंटे से हजारों लोग जाम में फंसे हुए हैं. फिर भी कोई अधिकारी वहां नहीं पहुंचा था. आज इंटरमीडिएट की परीक्षा प्रारंभ हुई है. जैसे ही परीक्षा समाप्त हुई वैसे ही प्रशासनिक विफलता के कारण जिला मुख्यालय पंचमुखी चौक से उत्तर पूर्व समाहरणालय तक और दक्षिण की ओर कर्पूरी चौक तक यानी तीन किलोमीटर तक महाजाम लग गया है.
" जाम को हटाने के लिए कई कनीय अधिकारी को लगाया जा रहा है. अगर प्रशासनिक स्तर पर पहले ही यातायात सुदृढ़ करने की व्यवस्था की जाती तो इस तरह का बेकाबू जाम मधेपुरा में नहीं लगता "- श्याम बिहारी मीणा, डीएम, मधेपुरा