सारण: बिहार के छपरा जिले में प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर (Restricted Software) एवं रेलवे टिकट (Railway Ticket) के साथ सेंटर चालक (Center Operator) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. संचालक फर्जी आईडी (Operator Fake ID) के साथ टिकट की दलाली (Ticket Brokerage) करता था. आईआरसीटीसी (IRCTC) की कुल 17 फर्जी पर्सनल आईडी (Fake Personal ID) बनाकर रेलवे का टिकट अवैध रूप से बेचा जा रहा था.
ये भी पढ़ें- पटना में पिछले साल 3 करोड़ रुपये का अवैध ई-टिकट जब्त, कई लोगों की गिरफ्तारी
दरअसल, मांझी में प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर एवं रेलवे टिकट के साथ दीक्षा फोटोस्टेट एवं कॉमन सर्विस सेंटर संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. संचालक, पर्सनल फर्जी आईडी के साथ टिकट की दलाली करता था.
छपरा पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन के आरपीएफ एवं सीआईबी की टीम के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर मांझी थाना अंतर्गत महमदपुर गांव स्थित दीक्षा फोटोस्टेट एवं कॉमन सर्विस सेंटर नामक दुकान पर छापा मारकर, दुकान के संचालक नीलेश तिवारी को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें- मोतिहारी: RPF ने किया रेल टिकट के अवैध धंधे का खुलासा, छापेमारी कर कारोबारी को किया गिरफ्तार
पूछताछ में पकड़े गए, अभियुक्त ने बताया कि उसके द्वारा फर्जी नाम पते से आईआरटीसी की पर्सनल यूजर आईडी बनाकर उस पर जरूरतमंद व्यक्तियों से रेलवे टिकट का ऑर्डर प्राप्त कर, उन्हें बनाकर ग्राहकों से प्रति टिकट 500 से 1 हजार प्रति टिकट लाभ प्राप्त कर बेचा जाता है.
सभी आईआरसीटीसी और आईडी मोबाइल लैपटॉप को चेक करने पर कुल 22 सामान्य, तत्काल रेलवे टिकट जिसकी कीमत 29,562 रुपये है. प्राप्त हुआ है. दुकान में ई टिकट बनाने में प्रयुक्त एक लैपटॉप तथा एक प्रिंटर नगद 2,580 रुपये, 2 मोबाइल आदि को भी जब्त किया गया.
ये भी पढ़ें- मोतिहारीः RPF ने कार्रवाई करते हुए रेलवे टिकट का अवैध धंधा करने वाले को किया गिरफ्तार
इन अभियुक्तों द्वारा करीब 3 वर्षों से आईआरसीटीसी के अधिकृत और गैरकानूनी कार्य में सम्मिलित होना स्वीकार किया गया है. इनके द्वारा प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर डेल्टा व एनजीईटी करीब 3 हजार रुपये में ऑनलाइन खरीद कर उसके उपयोग से तत्काल ई टिकट बनवा कर दिया जाता था.
पेमेंट ऑनलाइन ही यूपीआई के माध्यम से लिया जाता था. मामले में उपरोक्त अभियुक्त के खिलाफ रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट छपरा में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. छापेमारी टीम में प्रभारी निरीक्षक अनिरुद्ध राय, हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार, कॉन्स्टेबल आबिद अली, निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह आदि सभी अपराध अधिसूचना शाखा छपरा इस टीम में शामिल थे.
ये भी पढ़ें- समस्तीपुर: फिर शुरू हुआ अवैध ई-टिकट का खेल, हरकत में रेल प्रशासन
बताते चलें कि कुछ दिन पहले छपरा जंक्शन (Chhapra Junction) पर आरपीएफ (RPF) ने एक को अवैध टिकट (Illegal Ticket) और प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर द्वारा टिकट बनाने के संबंध में गिरफ्तार किया. छपरा आरपीएफ (Chhapra RPF) की टीम ने छपरा के हथुआ मार्केट (Hathua Market) में छापेमारी कर, अवैध ढंग से रेलवे के आरक्षित टिकटों का कारोबार करने वाले कारोबारी को गिरफ्तार किया है. जबकि दूसरा मौके से फरार है.
ये भी पढ़ें- पटना : रेल टिकट के अवैध कारोबार का भंडाफोड़, टिकटों के साथ एक गिरफ्तार