ETV Bharat / state

छपरा में भीषण सड़क हादसा, ट्रक से कुचलकर बाइक सवार 3 युवकों की मौत - गरखा थाना क्षेत्र

छपरा में भीषण सड़क हादसा (Road Accident In Chapra) हुआ है. जहां एक अनियंत्रत ट्रक ने तीन बाइक सवारों के कुचल दिया. तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

छपरा में भीषण सड़क हादसा
छपरा में भीषण सड़क हादसा
author img

By

Published : Dec 14, 2022, 8:36 AM IST

सारणः बिहार के छपरा में तीन बाइक सवार युवकों (Three Youth Died In Road Accident In Chapra) को एक ट्रक ने रौंद दिया. जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सभी युवक गरखा थाना क्षेत्र (Garkha police station) के रहने वाले थे और बारात से लौट रहे थे. युवकों के शव को पुलिस ने उठाकर पोस्टमॉर्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है. जहां पर तीनों शवों का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है.

शादी समारोह से लौटते समय हुआ हादसाः मृत युवकों के नाम आयुष राज उर्फ अमन सरकार, उत्तम कुमार और नीरज है. इसमें से दो कदना के रहने वाले थे और एक कुदर बाधा के रहने वाले थे. सभी लोग गरखा से एक दोस्त की शादी में मसूरिया गांव गए हुए थे, जहां से लौटते समय भेल्डी थाना के शोभापुर में ये दर्दनाक हादसा हुआ.

सारणः बिहार के छपरा में तीन बाइक सवार युवकों (Three Youth Died In Road Accident In Chapra) को एक ट्रक ने रौंद दिया. जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सभी युवक गरखा थाना क्षेत्र (Garkha police station) के रहने वाले थे और बारात से लौट रहे थे. युवकों के शव को पुलिस ने उठाकर पोस्टमॉर्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है. जहां पर तीनों शवों का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है.

शादी समारोह से लौटते समय हुआ हादसाः मृत युवकों के नाम आयुष राज उर्फ अमन सरकार, उत्तम कुमार और नीरज है. इसमें से दो कदना के रहने वाले थे और एक कुदर बाधा के रहने वाले थे. सभी लोग गरखा से एक दोस्त की शादी में मसूरिया गांव गए हुए थे, जहां से लौटते समय भेल्डी थाना के शोभापुर में ये दर्दनाक हादसा हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.