सारण (छपरा): बिहार के छपरा में जहरीली शराब पीने (Chapra Spurious Liquor Case) से अब तक 73 लोगों की मौत हो चुकी है. बिहार सरकार सिर्फ 38 लोगों की मौत की पुष्टि की है. मौत के आंकड़े जो भी हो लेकिन जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, उनका ये दर्द जीवन भर रहेगा. मढ़ौरा का भी एक परिवार इसी दर्द से गुजर रहा है. इस परिवार के तीन लोगों की जहरीली शराब पीने से पहले ही मौत (Three Family Members Died In Chapra) हो चुकी है. दो अस्पताल में भर्ती जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. एक-एक करके हो रही मौत ने परिवार को तोड़कर रख दिया है.
यह भी पढ़ें: 'छपरा में जहरीली शराब से 38 लोगों की मौत, कोई शक'.. बोले नीतीश के मंत्री
पहले बेटा, फिर पिता-चाचा की मौत: मढ़ौरा के हसनपुरा के लालापुर निवासी सरेन्द्र महतो के 20 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार की बीते सप्ताह बुधवार को जहरीली शराब से मौत हो गई थी. वह काल के गाल में समा गया. परिवार वाले विक्की की मौत का मातम ही मना रहे थे कि अगले दिन गुरुवार को उसके पिता 52 वर्षीय सुरेन्द्र महतो उर्फ रंगीला महतो और 56 वर्षीय बड़े चाचा रमेश महतो की भी जहरीली शराब ने सांस छीन ली. एकसाथ तीन लोगों की मौत से पूरा परिवार सदमे में हैं.
परिवार के दो सदस्य अस्पताल में भर्ती: इसी परिवार से अभी दो सदस्य लालबाबू महतो और अरविन्द महतो अस्पताल में भर्ती हैं. इसमें अरविन्द महतो की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. हालांकि, परिवार में तीन लोगों की मौत और दो के अस्पताल में भर्ती होने के बाद भी परिजन जहरीली शराब पर कुछ बोलने से परहेज कर रहे हैं. परिजनों ने पुत्र विक्की की मौत के बाद कहा कि अचानक रात में बीमार हो गया था. उसके हाथ-पैर देह में दर्द और उल्टी दस्त होना शुरु हो गया था. बाद में परिवार के दो अन्य सदस्य की मौत के बाद कहा कि विक्की के दाह संस्कार में ठंड लग जाने से सुरेन्द्र महतो और रमेश महतो की मौत हो गई.
मृतकों के परिवार पर ग्रामीणों का आरोप: ग्रामीणों से मिली जानकारी के बीते सप्ताह के मंगलवार को गांव में ही एक बारात आया था. इस शादी समारोह में कुछ लोग इक्कट्ठा शराब पार्टी किये थे. जिन लोगों ने शराब का सेवन किया था सभी की हालत कुछ घंटे बाद बिगड़ने लगी थी. इसमें से कुछ लोगों की मौत हो गई है. ग्रामीणों ने मृतक परिवार को लेकर कहा कि यह परिवार शराब के अवैध कारोबार से जुड़ा था. इनके घर पर पुलिस कई बार छापामारी कर चुकी है. एक बार पुलिस का छापामारी में घर की एक महिला सदस्य ने पुलिस पर ही हमला कर दिया था. जिसके बाद पुलिस ने उस महिला को गिरफ्तार कर लिया था.