सारण: बिहार के छपरा (Chapra) में दिनदहाड़े 10 लाख की लूट (Robbery of 10 Lakh) से हड़कंप मच गया. हथियार के बल पर दो बाइक सवार लुटेरों ने फ्लिपकार्ट कंपनी (Flipkart) के ऑफिस में लूट की वारदात को अंजाम दिया. अपराधी कैश लूट कर मोटरसाइकिल से बाईपास के तरफ फरार हो गए. लुटेरे अपने साथ कम्प्यूटर का हार्ड डिस्क भी ले गए हैं.
ये भी पढ़ें- छपरा: रावल टोला में अपराधियों ने युवक को मारी गोली, पीएमसीएच रेफर
हथियार के बल पर 10 लाख की लूट
सोनपुर थाना क्षेत्र में मां वैष्णवी कॉन्प्लेक्स में फ्लिपकार्ट कंपनी का ऑफिस है. जिसमें सोमवार सुबह हथियार के साथ दो लुटेरे दो बाइक से आए और ऑफिस में कैश लेकर आराम से चंपत हो गए. कार्यालय के कर्मियों ने बताया कि इसमें 10 लाख रुपए कैश थे, जिसे लुटेरे ले गए हैं. वारदात के समय ऑफिस में 39 वर्षीय पुनदेव साह और 20 वर्षीय रवि कुमार मौजूद थे.
अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस
वहीं, इस घटना की सूचना के बाद स्थानीय सोनपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई. अपराधियों की खोजबीन के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. सोनपुर और आसपास के सभी रास्तों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. आने जाने वाले वाहनों की तलाशी ली जा रही है.
सॉफ्ट टारगेट बन रही हैं कंपनियां
वारदात के बाद वरीय पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जांच की. गौरतलब है कि इस घटना के समय मौके पर कोई सुरक्षा गार्ड नहीं था. अपराधियों को इस बात की जानकारी कैसे हुई कि कार्यालय में 10 लाख रुपये नकदी हैं, ये जांच का विषय है.
ये कंपनियां अपराधियों का सॉफ्ट टारगेट बन रही हैं और पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है. इससे पुलिस की कार्य शैली पर भी सवाल उठने लगे हैं. बेखौफ अपराधी लगातार पुलिस को चुनौती देते हुए लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- सारण: नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला जालसाज गिरफ्तार, गिरोह के मास्टरमाइंड की तलाश जारी
लुटेरे दे रहे पुलिस को चुनौती
बता दें कि सारण (Saran) जिले में बेखौफ लुटेरे लगातार लूट की वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. इससे पहले जिले के तरैया थाना क्षेत्र में भी लुटेरे आईडीएफसी फास्ट बैंक से हथियार के बल पर दो लाख रुपये और संचालक का मोबाइल लूटकर फरार हो गए थे.