ETV Bharat / state

नीतीश राज में चरम पर भ्रष्टाचार, बिना चढ़ावा नहीं होता कोई काम- तेजस्वी यादव

विधानसभा चुनाव को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव चुनावी जनसभा करने में व्यस्त हैं. दूसरे चरण के मतदान को लेकर तेजस्वी ने सारण में जनसभा की और सीएम नीतीश पर जमकर निशाना साधा. तेजस्वी की सभा में उमड़ी भीड़ ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई.

tejaswi yadav public meeting in Saran regarding assembly election
tejaswi yadav public meeting in Saran regarding assembly election
author img

By

Published : Oct 27, 2020, 10:53 PM IST

सारण: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में दूसरे चरण में मतदान होगा. ऐसे में सभी पार्टियों के नेता पूरे दम-खम के साथ प्रचार प्रसार कर रहे हैं. वहीं, परसा विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी प्रत्याशी छोटे लाल राय के लिए चुनावी प्रचार करने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पहुंचे. हालांकि तेजस्वी के जनसभा को लेकर उमड़ी भीड़ ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई.

इस चुनावी जनसभा के दौरान तेजस्वी यादव ने कई मुद्दों को लेकर सीएम नीतीश को घेरा और कई आरोप लगाए. वहीं, ज्यादा भीड़ देखकर वो तुरंत निकल गए. लेकिन जनसभा के दौरान उन्होंने आरजेडी प्रत्याशी छोटे लाल राय को वोट देने की अपील की.

"नीतीश कुमार के शासन काल में घूसखोरी और भ्रष्टाचार चरम पर है. बिना चढ़ावा के कोई काम नहीं होता है. किसानों के साथ धोखा किया जा रहा है. अगह हमारी सरकार बनी तो सबका हाथ पकड़कर साथ चलेंगे."- तेजस्वी यादव, आरजेडी नेता

तेजस्वी यादव, आरजेडी नेता

'बाढ़ की समस्या को किया जाएगा दूर'
इसके अलावा तेजस्वी यादव ने कहा कि परसा के दरियापुर में रेल पहिया कारखना मेरे पिता लालू प्रसाद यादव की देन है. इसी तरह से महागठबंधन की सरकार बनी तो परसा में बाढ़ की समस्या को दूर कर दिया जाएगा.

'नियमों का हो पालन तो कोरोना के समय चुनाव क्यों ?'
बता दें कि कोरोना महामारी के समय में चुनाव हो रहा है. सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी जनसभा कर रही है. वहीं, तेजस्वी की जनसभा में पहुंचे लोगों सहित नेताओं ने कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन नहीं किया. तेजस्वी यादव को देखने के लिए पहुंचे लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई. वहीं, जनसभा में मौजूद युवाओं का कहना है कि अगर कोरोना से बचाव के लिए नियमों का पालन करना जरूरी है तो कोरोना काल में चुनाव क्यों हो रहा है.

पेश है रिपोर्ट

सारण: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में दूसरे चरण में मतदान होगा. ऐसे में सभी पार्टियों के नेता पूरे दम-खम के साथ प्रचार प्रसार कर रहे हैं. वहीं, परसा विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी प्रत्याशी छोटे लाल राय के लिए चुनावी प्रचार करने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पहुंचे. हालांकि तेजस्वी के जनसभा को लेकर उमड़ी भीड़ ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई.

इस चुनावी जनसभा के दौरान तेजस्वी यादव ने कई मुद्दों को लेकर सीएम नीतीश को घेरा और कई आरोप लगाए. वहीं, ज्यादा भीड़ देखकर वो तुरंत निकल गए. लेकिन जनसभा के दौरान उन्होंने आरजेडी प्रत्याशी छोटे लाल राय को वोट देने की अपील की.

"नीतीश कुमार के शासन काल में घूसखोरी और भ्रष्टाचार चरम पर है. बिना चढ़ावा के कोई काम नहीं होता है. किसानों के साथ धोखा किया जा रहा है. अगह हमारी सरकार बनी तो सबका हाथ पकड़कर साथ चलेंगे."- तेजस्वी यादव, आरजेडी नेता

तेजस्वी यादव, आरजेडी नेता

'बाढ़ की समस्या को किया जाएगा दूर'
इसके अलावा तेजस्वी यादव ने कहा कि परसा के दरियापुर में रेल पहिया कारखना मेरे पिता लालू प्रसाद यादव की देन है. इसी तरह से महागठबंधन की सरकार बनी तो परसा में बाढ़ की समस्या को दूर कर दिया जाएगा.

'नियमों का हो पालन तो कोरोना के समय चुनाव क्यों ?'
बता दें कि कोरोना महामारी के समय में चुनाव हो रहा है. सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी जनसभा कर रही है. वहीं, तेजस्वी की जनसभा में पहुंचे लोगों सहित नेताओं ने कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन नहीं किया. तेजस्वी यादव को देखने के लिए पहुंचे लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई. वहीं, जनसभा में मौजूद युवाओं का कहना है कि अगर कोरोना से बचाव के लिए नियमों का पालन करना जरूरी है तो कोरोना काल में चुनाव क्यों हो रहा है.

पेश है रिपोर्ट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.