ETV Bharat / state

पहली कैबिनेट में देंगे 10 लाख सरकारी नौकरी- तेजस्वी - bihar election 2020

गड़खा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने महागठबंधन प्रत्याशी सुरेन्द्र राम के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि यहां से सुरेन्द्र राम नहीं तेजस्वी यादव चुनाव लड़ रहा है.

गड़खा
गड़खा
author img

By

Published : Oct 28, 2020, 6:27 PM IST

छपरा(गड़खा): दूसरे चरण के लिए प्रचार-प्रसार जारी है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गड़खा में चुनावी सभा की. उन्होंने महागठबंधन प्रत्याशी सुरेन्द्र राम के पक्ष में मतदान करते और महागठबंधन को जीत दिलाने की अपील की.

तेजस्वी यादव ने कहा कि एक-एक वोट बिहार के सत्ता में परिवर्तन लाएगा. एक-एक कार्यकर्ता 10-10 वोट तैयार करें. उन्होंने गड़खा विधानसभा क्षेत्र के जनता उच्च विद्यालय रामपुर में लोगों को संबोधित किया. उहोंने कहा कि मुख्यमंत्री बनते ही पहली कलम से 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देंगे. साथ ही बहाली के लिए फॉर्म भरने और आने-जाने का इंतजाम नि:शुल्क करेंगे.

नीतीश सरकार पर साधा निशाना
मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी-जदयू के शासन में गरीब-गुरबा का शोषण हुआ है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब बूढ़े हो चुके हैं. उनसे अब सत्ता सम्भल नहीं रही है. बेरोजगारी, अपराध और पलायन बढ़ रहा है. 15 वर्षों में राज्य में एक भी कल करखाना तक नहीं लगा. आंगनबाड़ी सेविका, आशा कार्यकर्ता और शिक्षकों की इज्जत नहीं हुई.

ये लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. सुरेंद्र प्रसाद और मंच संचालन मुखिया संघ के अध्यक्ष दिनेश राय ने किया. मनान कुरैशी, बच्चू प्रसाद बीरू, मुख लाल महतो, दीनबंधु सिंह, गुड्डू सिंह, यदुवंशी राय, राम दयाल सिंह यादव, सुरेन्द्र सिंह सूरज, सीपीआई नेता राहुल कुमार यादव, मुखिया दिनेश राय, उपेंद्र प्रसाद, बिरेन्द्र राय, महेश राय, कांग्रेसी नेता बृजांनन्द पाठक समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे. तेजस्वी यादव ने भीड़ से पूछा कि सुरेंद्र राम को जीत का माला पहनाया जाता जिसके बाद भीड़ का जवाब मिलने पर जनता ने हां जबाव दिया और तेजस्वी ने महागठबंधन प्रत्याशी को जीत का माला पहनाया.

छपरा(गड़खा): दूसरे चरण के लिए प्रचार-प्रसार जारी है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गड़खा में चुनावी सभा की. उन्होंने महागठबंधन प्रत्याशी सुरेन्द्र राम के पक्ष में मतदान करते और महागठबंधन को जीत दिलाने की अपील की.

तेजस्वी यादव ने कहा कि एक-एक वोट बिहार के सत्ता में परिवर्तन लाएगा. एक-एक कार्यकर्ता 10-10 वोट तैयार करें. उन्होंने गड़खा विधानसभा क्षेत्र के जनता उच्च विद्यालय रामपुर में लोगों को संबोधित किया. उहोंने कहा कि मुख्यमंत्री बनते ही पहली कलम से 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देंगे. साथ ही बहाली के लिए फॉर्म भरने और आने-जाने का इंतजाम नि:शुल्क करेंगे.

नीतीश सरकार पर साधा निशाना
मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी-जदयू के शासन में गरीब-गुरबा का शोषण हुआ है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब बूढ़े हो चुके हैं. उनसे अब सत्ता सम्भल नहीं रही है. बेरोजगारी, अपराध और पलायन बढ़ रहा है. 15 वर्षों में राज्य में एक भी कल करखाना तक नहीं लगा. आंगनबाड़ी सेविका, आशा कार्यकर्ता और शिक्षकों की इज्जत नहीं हुई.

ये लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. सुरेंद्र प्रसाद और मंच संचालन मुखिया संघ के अध्यक्ष दिनेश राय ने किया. मनान कुरैशी, बच्चू प्रसाद बीरू, मुख लाल महतो, दीनबंधु सिंह, गुड्डू सिंह, यदुवंशी राय, राम दयाल सिंह यादव, सुरेन्द्र सिंह सूरज, सीपीआई नेता राहुल कुमार यादव, मुखिया दिनेश राय, उपेंद्र प्रसाद, बिरेन्द्र राय, महेश राय, कांग्रेसी नेता बृजांनन्द पाठक समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे. तेजस्वी यादव ने भीड़ से पूछा कि सुरेंद्र राम को जीत का माला पहनाया जाता जिसके बाद भीड़ का जवाब मिलने पर जनता ने हां जबाव दिया और तेजस्वी ने महागठबंधन प्रत्याशी को जीत का माला पहनाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.