सारण: पूरे बिहार के शिक्षकों ने आज एकदिवसीय आंदोलन किया. जिले के 20 प्रखंड के शिक्षक और शिक्षिकाएं नगर पालिका चौक पर इकठ्ठे हो गये और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सामान काम सामान वेतन की मांग को लेकर ये सभी आंदोलन कर रहे हैं.
शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के तत्वाधान में सात सूत्री मांगों के समर्थन में शिक्षकों ने धरना दिया. आंदोलन कर रहे शिक्षकों का कहना था कि सभी नियोजित शिक्षकों को नियमित शिक्षकों की तरह वेतन और पेंशन की सुविधा दी जाये. यदि ऐसा नहीं होता तो हम चरणबद्ध आंदोलन करेंगे.
प्रदर्शन से यातायात बाधित
बता दें कि सामान काम सामान वेतन की मांग को लेकर पिछले दिनों पटना में हुए आंदोलन के दौरान पुलिस ने कुछ लोगों पर लाठी चार्ज किया था. शिक्षक नेताओं ने सरकार से मांग की है कि जो भी शिक्षक पुलिस की गिरफ्त में हैं उन्हे अविलंब छोड़ा जाए. हजारों की संख्या में पहुंचे प्रदर्शनकारियों को देखते हुये जिला प्रशासन मुस्तैद रहा. प्रदर्शन के कारण शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गई.