सारण (छपरा): जिले के तरैया थाना के गंधार गांव के समीप घने कुहासे के कारण तेज रफ्तार टैंकर नदी में गिर गया. टैंकर के नदी में गिरने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस और प्रशासन को सूचना दी. जिसके बाद ग्रामीणों की सहायता से दोनों को बाहर निकाला गया. वहीं चालक की मौत हो गयी जबकि खलासी गंभीर रूप से घायल था. जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.
तेल से भरा टैंकर नदी में गिरा
जानकारी के अनुसार तेल से भरा टैंकर तेज रफ्तार से आ रहा था. तरैया थाना के गंधार गांव के समीप स्टेट हाइवे पर मनिया पुल के समीप घना कुहासा होने के चलते चालक देख नहीं सका. जिससे टैंकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरा. जिसमें चालक की मौत हो गयी जबकि खलासी घायल हो गया.
ये भी पढ़ें- जमुईः भीमबांध से पिकनिक मनाकर लौट रहे थे लोग, नदी में गिरा ऑटो, चालक की मौत
मौके पर पहुंचा प्रशासन
बता दें कि प्रलयकारी बाढ़ की वजह से क्षेत्र की कई महत्वपूर्ण सड़क क्षतिग्रस्त हो गई थी. जिसके कारण लगातार सड़कों पर हादसे हो रहे हैं. घटना की जानकारी पर पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचकर टैंकर निकलवाने की कोशिश कर रहा है.