छपरा: जिले के बहरौली गांव में कोरोना से संक्रमित एक मरीज को जांच के लिए भेज गया है. संदिग्ध मरीज बहरौली ईदगाह टोला निवासी शहादत हुसैन का बेटी गुलाब हुसैन है. वो मंगलवार को दिल्ली से वापस गांव पहुंचा था. मरीज के घर पहुंचने पर उसमें कोरोना के प्राथमिक लक्षण पाए गए. जिसके बाद उसे जांच के लिए भेज दिया गया.
दिल्ली में रहता था युवक
युवक दिल्ली से एक दिन पहले ही गांव पहुंचा था. युवक को खांसी, सर्दी, बुखार और हाथ में इलाज के लिए इनट्राकेट लगाया गया था. गांव में घर पहुंचते ही उसकी हालत देख परिजन घर छोड़कर फरार हो गए. कोरोना के लक्षण की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया. गांव वालों ने देर शाम इसकी सूचना मुखिया को दी.
जांच के बाद दिया जाएगा परामर्श
स्थानीय मुखिया अजीत सिंह ने अविलंब अस्पताल प्रशासन मशरक को जानकारी दी. सूचना मिलते ही अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉ.चन्द्रशेखर सिंह ने टीम भेजकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीज को लाया. इसके बाद उसे सदर अस्पताल छपरा भेजने की तैयारी की और जिला प्रशासन को इसकी सूचना दी गई.
ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ.चन्द्रशेखर सिंह ने कहा कि मरीज की हालत देखकर उसमें कोरोना के लक्षण दिख रहे हैं. उन्होंने कहा कि मरीज को जांच के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा जा रहा है. वहीं, जिला प्रशासन को इसकी सूचना दे दी गई है. जांच के बाद ही उचित परामर्श दिया जा सकता है.