ETV Bharat / state

सारण में जहरीली शराब से फिर मौत की आशंका, पहुंचे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी - सारण का गरखा थाना

बिहार के सारण जिले में कथित जहरीली शराब से मौत (Chapra Poisonous Liquor Case) का नया मामला आया है. ताजा मामला जिले के गड़खा इलाके का है, जहां शराब पीने से एक व्यक्ति की मौत की बात कही जा रहा है. शराब से मौत की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन पदाधिकारियों का काफिला मौके पर पहुंच गया है और मामले की जांच में जुट गया है. पढ़ें पूरी खबर..

Chapra Poisonous Liquor Case
Chapra Poisonous Liquor Case
author img

By

Published : Aug 11, 2022, 8:37 PM IST

सारण: बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) के बावजूद लगातार मौतों का सिलसिला जारी है. ताजा मामला जिले के गरखा थाना क्षेत्र के मोतीराजपुर पंचायत के औढ़ा माल गांव का है, जहां कथित देसी शराब पीने से एक व्यक्ति की व्यक्ति की मौत (Suspected Died In Chapra) हो गई. मृतक करमुल्लाह खान के 35 वर्षीय पुत्र अलाउद्दीन खान की ओर से बताया जा रहा है, शराब पीने से उनकी मौत हो गई है. वहीं इस मामले में किसी भी पुलिस या प्रशासनिक अधिकारी की ओर से आधिकारिक बयान नहीं आया है.

पढ़ें- सारण जहरीली शराबकांड में मौत पर बड़ी लापरवाही, बिना पोस्टमार्टम किए एक शव जलाया

मौके पर पहुंचे एसडीपीओ सहित कई अधिकारीः घटना के बाद पुलिस-प्रशासन अधिकारी सक्रिय हो गये हैं. सूचना मिलते ही गरखा थाने के पुलिस, मढ़ौरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. सदर एसडीपीओ मुनेश्वर प्रसाद सिंह, सीओ मोहम्मद जौवाद आलम, गरखा थाना अध्यक्ष रामसेवक रावत, मढ़ौरा थानाध्यक्ष सहित कई थाना के पुलिस पदाधिकारी मौके पर मौजूद थे.

शराबंदी पर उठ रहे हैं सवालःस्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक गरीब तबके का आदमी था और मजदूरी कर जीवन यापन करते थे. शराब पीने के बाद अचानक उसकी तबीयत खराब होने लगी. शुरू में घरवाले कुछ समझ पाते, इसके पहले ही उसकी मौत हो गई. इस हादसे के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. अभी 3 अगस्त को मकेर में कई लोगों की मृत्यु हुई है. बता दें कि इससे पहले भी सारण जिले में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की संदिग्ध मौत (Suspected Death In Saran) हुई थी. इस पूरे मामले में पुलिस पल्ला झाड़ते नजर आई, जिसको लेकर लोग सवाल खड़े कर रहे हैं. मकेर की घटना पर भी लोग पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं.

पढ़ें-ड्राई स्टेट बिहार में कथित जहरीली शराब से 25 लोगों की आंखों की रोशनी गई, 7 की मौत

सारण: बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) के बावजूद लगातार मौतों का सिलसिला जारी है. ताजा मामला जिले के गरखा थाना क्षेत्र के मोतीराजपुर पंचायत के औढ़ा माल गांव का है, जहां कथित देसी शराब पीने से एक व्यक्ति की व्यक्ति की मौत (Suspected Died In Chapra) हो गई. मृतक करमुल्लाह खान के 35 वर्षीय पुत्र अलाउद्दीन खान की ओर से बताया जा रहा है, शराब पीने से उनकी मौत हो गई है. वहीं इस मामले में किसी भी पुलिस या प्रशासनिक अधिकारी की ओर से आधिकारिक बयान नहीं आया है.

पढ़ें- सारण जहरीली शराबकांड में मौत पर बड़ी लापरवाही, बिना पोस्टमार्टम किए एक शव जलाया

मौके पर पहुंचे एसडीपीओ सहित कई अधिकारीः घटना के बाद पुलिस-प्रशासन अधिकारी सक्रिय हो गये हैं. सूचना मिलते ही गरखा थाने के पुलिस, मढ़ौरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. सदर एसडीपीओ मुनेश्वर प्रसाद सिंह, सीओ मोहम्मद जौवाद आलम, गरखा थाना अध्यक्ष रामसेवक रावत, मढ़ौरा थानाध्यक्ष सहित कई थाना के पुलिस पदाधिकारी मौके पर मौजूद थे.

शराबंदी पर उठ रहे हैं सवालःस्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक गरीब तबके का आदमी था और मजदूरी कर जीवन यापन करते थे. शराब पीने के बाद अचानक उसकी तबीयत खराब होने लगी. शुरू में घरवाले कुछ समझ पाते, इसके पहले ही उसकी मौत हो गई. इस हादसे के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. अभी 3 अगस्त को मकेर में कई लोगों की मृत्यु हुई है. बता दें कि इससे पहले भी सारण जिले में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की संदिग्ध मौत (Suspected Death In Saran) हुई थी. इस पूरे मामले में पुलिस पल्ला झाड़ते नजर आई, जिसको लेकर लोग सवाल खड़े कर रहे हैं. मकेर की घटना पर भी लोग पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं.

पढ़ें-ड्राई स्टेट बिहार में कथित जहरीली शराब से 25 लोगों की आंखों की रोशनी गई, 7 की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.