सारण (बनियापुर): जिले के बनियापुर के प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में नामांकित छात्रों को इस बार एक साथ दो माह का एमडीएम का चावल मिलेगा. छात्रों को एमडीएम का चावल उपलब्ध कराने को लेकर विभाग सख्त है.
वहीं, सोमवार को बीईओ और प्रखण्ड साधनसेवी की संयुक्त हस्ताक्षर से 312 क्विंटल चावल का उठाव किया गया. जिसे 34 विद्यालयों में आपूर्ति की गई. चावल उठाव में पारदर्शिता का पालन करते हुए प्रत्येक बोरे में उपलब्ध चावलों की वजन भी की गई. ताकि छात्रों की हकमारी रोकी जा सके.
विद्यालयों में चावल आपूर्ति का निर्देश
'जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के आदेश के आलोक में चरण वार विद्यालयों में चावल आपूर्ति की जा रही है. साधन सेवी ने सम्बंधित एचएम को प्राप्त चावल दो दिनों के भीतर छात्रों के बीच वितरित करने का निर्देश दिया है. वितरण नहीं होने अथवा किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने पर एचएम को जिम्मेवार बताया गया है. साथ ही खाद्यान्न प्राप्त करने वाले छात्रों को मेधा सॉफ्ट में अंकित करने का निर्देश भी दिया गया.'- दीपक कुमार, प्रखंड साधनसेवी
राशि लाभूक छात्र-छात्राओं के बैंक खाते में
बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए विद्यालय बंद रहने की स्थिति में रास्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अक्टूबर और नवबंर माह के कुल 40 कार्यदिवश हेतु चावल आवंटन का आदेश डीपीओ सारण द्वारा दिया गया था. जबकि खाना पकाने की निर्धारित राशि लाभूक छात्र छात्राओं के बैंक खाते में भेजे जाएंगे.
चावल का होना है आवंटन
साधन सेवी दीपक कुमार ने बताया कि दोनों माह के कार्य दिवस के विरुद्ध वर्ग एक से पांच तक के छात्रों को प्रति छात्र 4 किलो और 6 से 8 तक के छात्रों को प्रति छात्र 6 किलो चावल का वितरण किया जाना है.