सारणः बिहार के छपरा में विसर्जन में पथराव की घटना सामने आई है. इसमें 4 लोग घायल हो गए. घटना जिले के नई बाजार की बतायी जा रही है. सूचना मिलने के बाद कापी संख्या में पुलिस बल कैंप कर रही है. जानकारी मिलने के बाद सारण एसपी खुद घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः Stone Pelting In Aurangabad: दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन के दौरान दो पक्षों में झड़प, थानाध्यक्ष-एएसआई समेत 12 लोग घायल
पथराव में 4 लोग घायलः घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह भगवान बाजार शहर थानाक्षेत्र में विसर्जन जुलूस निकाला गया था. जुलूस नई बाजार के पास पहुंचा, इसी दौरान कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा विसर्जन जुलूस पर पथराव शुरू कर दिया गया. इससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई. इसके बाद दोनों ओर से पत्थरबाजी की गई, जिसमें 4 लोग घायल हो गए, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
डीजे बजाने को लेकर विवादः बताया जा रहा है कि धार्मिक स्थल के पास डीजे बजाने को लेकर विवाद हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही डीएम संतोष कुमार, एसपी डॉक्टर गौरव मंगला, एसडीओ सहित कई अधिकारी और पुलिस जवान कैंप करने लगे. फिलहाल स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है. पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. पुलिस की देखरेख में प्रतिमा का विसर्जन कराया जा रहा है.
"हालात पर नियंत्रण कर लिया गया है. लोगों से शांति की अपील की गई है. पुलिस बल की तैनाती है और स्थिति सामान्य है. कुछ लोगों की पहचान की गयी है, जिससे पूछताछ की जा रही है. लोगों के साथ बैठक कर शांति बहाल की जाएगी." -डॉ. गौरव मंगला, एसपी, सारण
नगर भ्रमण की परंपराः छपरा शहर की परंपरा है कि दशहरे के बाद सभी दुर्गा प्रतिमाओं को नगर भ्रमण कराया जाता है. पहले दिन पूर्व की प्रतिमाओं का नगर भ्रमण होता है और दूसरे दिन पश्चिम की प्रतिमाओं का नगर भ्रमण होता है. यह नगर भ्रमण देर रात शुरू होता है. इसी के साथ ही जिले के रिवील गंज थानाक्षेत्र में स्थापित सभी अखाड़े विजयदशमी के 5 दिन बाद अपनी-अपनी मूर्तियों का विसर्जन करते हैं.