सारण: जिले के छपरा शहर के मौलाना मजहरूल हक एकता भवन में डूडा की ओर से की गई सौंदर्यीकरण पर बीजेपी विधायक सीएन गुप्ता ने सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से मीडिया में इसकी खर्चों पर चर्ची हो रही है. उससे ऐसा लग रहा है कि जितने पैसे खर्च होने चाहिए थे, उतने नहीं हुए हैं.
प्रशासन से की ये गुजारिश
डॉ. सीएन गुप्ता का कहा कि इस एकता भवन में लाइट और पंखों की स्थिति बहुत खराब है. यहां एसी तक नहीं लगाया गया है. उन्होंने कहा कि वे हमेशा किसी न किसी कार्यक्रम में वहां जाया करते हैं. गर्मी इतनी बढ़ जाती है कि लोगों का कार्यक्रम में आनंद लेना दुश्वार हो गया है. सीएन गुप्ता ने प्रशासन से गुजारिश की है कि जल्द ही इसकी जांच की जाए और इसमें एसी लगाई जाए. साथ ही जो भ्रष्ट लोग हैं उनपर कार्रवाई की जाए.
'कुर्सियां तक हैं नदारद'
विधायक गुप्ता ने बताया कि यहां लोगों के बैठने के लिए पर्याप्त कुर्सियां नहीं हैं. यहां कोई भी प्रोग्राम होता है तो उसमें काफी दिक्कत होती है. जब करोड़ों की लागत से सौंदर्यीकरण किया गया है, तो उसकी झलक क्यों नहीं दिख रही है. इस काम में जितने भी पैसे खर्च किए गए हैं. उसमें कहीं न कहीं भ्रष्टाचार जरूर हुआ है.