सारण:छपरा (Chapra) के मैथवालिया के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि दूसरे व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया. जिसे लोगों ने गंभीर अवस्था में छपरा सदर अस्पताल (Chhapra Sadar Hospital) में भर्ती कराया. जहां उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पटना (Patna) रेफर कर दिया है.
ये भी पढ़ें:कैमूर में भीषण सड़क हादसा, कार में सवार 5 लोगों की मौत
परिजनों ने बताया कि एक ही बाइक पर दोनों लोग बैठकर आ रहे थे. इसी बीच मैथवालिया के पास अज्ञात वाहन की चपेट मे आने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक अन्य व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया. जिसे गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां उसकी स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया.
मृतक की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के नैनी पश्चिम टोला निवासी परमा राय के 32 वर्षीय पुत्र दिलीप कुमार यादव के रूप में की गई है. मृतक दिलीप कुमार यादव सीमा सुरक्षा बल के रूप में रक्सौल में कार्यरत थे. वहीं दूसरे व्यक्ति की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बाजीतपुर निवासी बांकेलाल राय के पुत्र विनोद कुमार के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें:बांका में पिकअप वैन पलटने से 15 लोग जख्मी, मुंडन के लिए पूर्णिया से जा रहे थे देवघर
वहीं घटना की सूचना मिलते ही रिविलगंज थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जहां पोस्टमार्टम कराया गया. उसके बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया.