सारण(छपरा): पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री की सुविधा के लिए 05114 छपरा कचहरी-गोमतीनगर दैनिक विशेष गाड़ी 27 जनवरी, 2021 से और 05113 गोमतीनगर-छपरा दैनिक विशेष गाड़ी 28 जनवरी, 2021 से अगले आदेश तक चलायी जाएगी. इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे. इस ट्रेन में यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.
स्पेशल ट्रेन की ये रही रुटीन
05114 छपरा कचहरी-गोमतीनगर दैनिक विशेष गाड़ी 27 जनवरी, 2021 से अगले आदेश तक प्रतिदिन छपरा कचहरी से 19.20 बजे प्रस्थान कर मढ़ौरा से 19.52 बजे, मशरख से 20.17 बजे, दिघवा दुबौली से 20.43 बजे, गोपालगंज से 21.27 बजे, थावे से 22.00 बजे, गोरखपुर से 01.20 बजे, बस्ती से 02.22 बजे, मनकापुर से 03.15 बजे, गोंडा से 03.55 और बाराबंकी से 05.45 बजे छूटकर गोमतीनगर 06.35 बजे पहुंचेगी.
गौरतलब है कि यह ट्रेन कोविड-19 से पहले छपरा कचहरी स्टेशन से लखनऊ जंक्शन के मध्य 22 मार्च 2020 के पहले चलती थी. जिसे कोरोना काल के दौरान सभी ट्रेनों के साथ इसे भी बंद कर दिया गया था.
वापसी यात्रा में 05113 गोमतीनगर-छपरा कचहरी दैनिक विषेष गाड़ी 28 जनवरी, 2021 से अगले आदेश तक प्रतिदिन गोमतीनगर से 21.10 बजे प्रस्थान कर बाराबंकी से 21.48 बजे, गोंडा से 23.30 बजे, मनकापुर से 23.54 बजे, दूसरे दिन बस्ती से 00.48 बजे, गोरखपुर से 02.30 बजे, थावे से 05.45 बजे, गोपालगंज से 06.00 बजे, दिघवा दुबौली से 06.42 बजे, मशरख से 07.10 बजे और मढ़ौरा से 07.38 बजे छूटकर छपरा कचहरी 08.40 बजे पहुंचेगी.
इस गाड़ी की संरचना में एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 08, शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 20 कोच लगाये जाएंगे.