राम मंदिर भूमि पूजन की तैयारी जोरों पर, सारण से अयोध्या भेजा गया गंगा जल और मिट्टी - राम मंदिर भूमि पूजन की तैयारी
अयोध्या में राम मंदिर के भूमी पूजन को लेकर सारण से भी गंगा जल और मिट्टी भेजे जाएगी. बजरंग दल के कार्यकर्ता इसे लेकर अयोध्या जाएंगे.
सारण: आगामी 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन होना है. इसके लिए देश के सभी महापुरुषों के जन्म स्थली और धार्मिक स्थलों से मिट्टी जल और अन्य दुर्लभ चीजें भी भेजी जा रही हैं. इसी क्रम में सारण जिले के प्रसिद्ध हरिहर नाथ शिव मंदिर और परसा के तुला ब्रहम स्थान से मिट्टी भेजी जा रही है.
मंदिर निर्माण को लेकर के सारण के लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. परसा बजरंगदल की टीम भी राम मंदिर को लेकर काफी खुशी दिख रही है. वे सारण से जल और मिट्टी लेकर अयोध्या जाएंगे.
'पूरी होने जा रही देशवासियों की मुराद'
मौके पर बीजेपी नेता अर्जुन सिंह ने कहा कि अनगिनत बलिदानों के बाद राम की जन्मभूमि पर राम मंदिर बनने जा रहा है. इसके लिए आपार हर्ष है. एक अरसे बाद मंदिर निर्माण की मुराद पूरी होने वाली है. अर्जुन सिंह ने बताया कि परसा प्रखंड में स्थित तुल्ला ब्रहम स्थान की मिट्टी राम मंदिर निर्माण में भेजी जा रही है.
मंदिर पुजारी में भी उत्साह
वहीं, सारण के विख्यात महात्मा श्रीधर बाबा ने कहा कि ऐसा होना ही था. हिन्दू-मुस्लिम सब मिल कर रहेंगे. बहुत पहले का जो झगड़ा था वह अब समाप्त हो जाएगा. मंदिर निर्माण से वे काफी खुश और संतुष्ट हैं.