सारण : छपरा में लाॅकडाउन का असर साफ दिखाई दे रहा है. सबसे ज्यादा स्थिति खराब उन लोगों की है, जो रोज कमाने और खाने वाले है. हालांकि जिला प्रशासन और स्वयं सेवी संस्थाएं लगातार इस तरह के लोगों को मदद पहुचाने का प्रयास कर रही है. इसके बाद भी स्थिति काफी खराब है. दिहाडी मजदूरों की स्थिति यह है कि काफी लोगों के सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी है.
पुलिस बल तैनात
लाॅकडाउन का असर सभी जगहों और क्षेत्रों पर पड़ा है. जिस कारण आम लोग काफी परेशान है. वहीं, बिहार के सारण प्रमंडल में छपरा मे अभी तक केवल एक व्यक्ति कोरोना पाॅजिटिव पाया गया है. जबकी बगल के सिवान जिले मे अभी तक 29 से 30 व्यक्ति करोना पाॅजिटिव पाये गये है. जिला प्रशासन ने काफी सुरक्षात्मक कदम उठाते हुये सिवान से लगने वाली सभी सीमा को सील कर दिया है और 24 घंटे मजिस्ट्रेट समेत काफी संख्या में पुलिस बल को भी तैनात कर दिया गया है.
लाॅकडाउन की चपेट में आया मंदिर
दरअसल, लाकॅडाउन का असर भगवान के मंदिरों में भी दिखाई दे रहा है. छपरा के प्रसिद्ध बाबा भोलेनाथ के मंदिर धर्म नाथ मंदिर में भी पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है. जहां हमेशा भक्तों की चहल पहल रहती थी. वहां आज सन्नाटा पसरा हुआ है. भगवान भोले नाथ का यह प्रसिद्ध मंदिर भी लाॅकडाउन की चपेट में है.