छपरा: जिले के जनता बाजार थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में एक किराने की दुकान में आग लग गई. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. अगलगी में झुलसने से दुकान में सोए बाप-बेटे की मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि बाप-बेटे पहले करंट की चपेट में आए फिर आग में झुलस गए. मृतकों की पहचान गांव के ही नौशाद मियां और उनके बेटे इमरान मियां के रूप में की गई है. यह घटना तब हुई जब दोनों अपने किराना दुकान में सो रहे थे. शॉर्ट सर्किट से अचानक आग की लपटें देख ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गयी.
फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची
वहीं सूचना मिलते ही मौके पर जनता बाजार पुलिस पहुंची और फायर ब्रिगेड की गाड़ी को बुलाकर आग पर काबू पाया. पुलिस ने ग्रामींणो की मदद से जब मलबे को हटाया तो दोनों मृतकों का शव मिले. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये छपरा भेज दिया है.