पटना/सारण/नवादा: पूरे प्रदेश में जोरदार बारिश का सिलसिला जारी है. इसके साथ ही आसमान से बरसती आफत से मंगलवार को कुल 11 लोगों की मौत हो गई. छपरा में 4 लोग आकाशीय बिजली का शिकार हुए. सीएम नीतीश कुमार ने वज्रपात से हुई लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में प्रभावित परिवारों के साथ हैं.
मुख्यमंत्री ने अविलंब मृतक के परिजनों को चार-चार लाख अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश भी दिया है. उन्होंने लोगों से अपील भी की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें. वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का पालन करें. खराब मौसम में घरों से बाहर न निकलें.
5 जिलों में वज्रपात का कहर
जिन 5 जिलों में वज्रपात से 11 लोगों की मौत हुई है.
- सारण में पांच की मौत
- पटना में दो की मौत
- नवादा में दो की मौत
- लखीसराय में एक मौत
नवादा में आसमानी कहर
नवादा में भी वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गई. वहीं बाढ़ अनुमंडल के पंडारक में भी दो अलग-अलग जगह ठनका गिरने से दो लोगों की मौत हो गई.
पटना में दो की मौत
दूसरी ओर राजधानी पटना से सटे बाढ़ अनुमंडल के पंडारक थाना क्षेत्र में भी दो अलग-अलग जगह पर ठनका गिरने दो व्यक्तियों की मौत हो गई.
एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत
छपरा में मंगलवार को जोरदार बारिश हुई. इस दौरान ठनका गिरने से कुल 5 लोगों की मौत हो गई. पहली घटना जिले के गरखा प्रखंड के महमदा गांव में हुई. यहां 53 वर्षीय कामेश्वर राय, उनकी पत्नी सरोज देवी ठाकुर राय और लाल बिहारी के 8 साल के बेटे रवि उर्फ सोनू की मौत हो गई. ये सभी एक ही परिवार के सदस्य बताए जाते हैं.
धान रोपने के दौरान वज्रपात से बुजुर्ग किसान की मौत
दूसरी घटना अवतार नगर थाना क्षेत्र के रामगढ़वा की है. यहां धान रोपने के दौरान बुजुर्ग किसान रामायण साह की भी ठनका गिरने से मौत हो गई. इस घटना में स्थानीय कामेश्वर राय बुरी तरह से घायल हो गए. घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने पहुंच कर सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया.
डीएम ने की सरकारी अनुदान की घोषणा
सारण डीएम सुब्रत कुमार सेन ने इस घटना पर दुख जताया. उन्होंने सभी घायलों और मृतकों को सरकारी अनुदान के राशि की घोषणा की. इसके अलावा जिला प्रशासन की ओर से सभी मृतकों को चार चार लाख रुपए का मुआवजा भी दिया जा रहा है. डीएम ने कहा कि ठनका गिरने की घटनाएं लगातार बढ़ी हैं. जागरूक होने के लिए लोग इंद्र ब्रिज ऐप डाउनलोड कर लें. इस ऐप के जरिए लोग सावधान हो जाएंगे और सुरक्षित स्थानों पर चले जाएंगे.
इसे भी पढ़ें- कटिहार: डायवर्सन के ऊपर बाढ़ का पानी बहने से आवागमन ठप
नवादा और पटना से सटे बाढ़ में भी 4 लोगों की गई जान
इसके अलावा नवादा के अकबरपुर और मंगर बिगहा में जोरों की बारीश हुई. तेज बारिश के साथ इलाके में वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गई. नवादा बाइपास में वज्रपात होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक योगेंद्र यादव मंगर बिगहा के रहने वाले थे. नवादा में दूसरी घटना अकबरपुर थाना क्षेत्र के अरण्डी गांव से सामने आई. यहां ठनका गिरने से एक महिला की मौत हो गई.