ETV Bharat / state

सारण: किसानों को मिलेगा मुफ़्त में बीज, कई प्रखंडों में किया गया बीज आवंटन - सारण

बाढ़ से प्रभावित किसानों को सरकार के द्वारा आकस्मिक फसल योजना के अंतर्गत बीजों का आवंटन किया जाएगा.

saran
सारण
author img

By

Published : Sep 25, 2020, 10:14 PM IST

सारण: बाढ़ से प्रभावित किसानों को सरकार के द्वारा आकस्मिक फसल योजना के अंतर्गत बीजों का आवंटन किया जाएगा. जिसमें 925 क्विंटल तोरी, सरसों और मक्का के बीज शामिल हैं. जिला कृषि पदाधिकारी केके वर्मा ने बताया कि इस योजना के तहत प्रति किसान अधिकतम 2 एकड़ के लिए तोरी के 4 किलोग्राम, सरसों के बीज 4 किलोग्राम और मक्का का बीज 16 किलोग्राम की दर से निशुल्क बीज वितरण किया जाएगा. अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में हर हाल में बीजों को वितरण कराने का निर्देश दिया गया है.

वहीं बीज को किसानों के बीच निशुल्क वितरण कराने के लिए जिला स्तर पर दो दो बीज विक्रेताओं का चयन किया गया है. जिसमें अमनौर, मरहौरा, इसुआपुर ,पानापुर ,मशरख प्रखंड के लिए मरहौरा के मेसर्स मुन्ना लाल गुप्ता खाद बीज भंडार का चयन किया गया है. वहीं दिघवारा, सोनपुर ,दरियापुर ,सदर छपरा ,परसा, मकेर, बनियापुर , तरैया ,जलालपुर अन्य प्रखंडों के लिए लहलादपुर के ओम शिव फ़र्टिलाइज़र का नाम शामिल है. इन दोनों बीज विक्रेताओं को जिला स्तर पर किसानों को निशुल्क बीच उपलब्ध कराने के लिए तोरी ढाई क्विंटल और सरसों 75 क्विंटल के अलावा मक्का 600 क्विंटल आवंटित किया गया है.

किया गया बीज आवंटन
जिले के 17 प्रखंडों के कुल 303 पंचायतों के लिए ढाई सौ क्विंटल तोरी का बीज मुहैया कराए गया है. वहीं मरहौरा और अन्य प्रखंड के सभी 18 पंचायतों में किसानों के लिए तोरी के 25 क्विंटल बीज, मक्का का 250 क्विंटल और सरसों का 120 क्विंटल बीज उपलब्ध कराया गया है. वही रिविलगंज और नगरा के प्रखंड के प्रखंड कृषि पदाधिकारी के द्वारा कोई भी प्रतिवेदन नही किया गया है. जबकि प्रखंड कृषि पदाधिकारी लहलादपुर द्वारा फसल की आवश्यकता नहीं होने का प्रतिवेदन दिए जाने के कारण फसल का लक्ष्य निर्धारित नहीं किया गया हैय. साथ ही बताया गया है कि लक्ष्य के अनुरूप मक्का और सरसों के बीजों का आवंटन अभी नहीं मिला है. इन सभी बीजों को प्रखंडों के ई किसान भवन में ही संबंधित बीज विक्रेताओं द्वारा बीजों का वितरण किया जाएगा.

सारण: बाढ़ से प्रभावित किसानों को सरकार के द्वारा आकस्मिक फसल योजना के अंतर्गत बीजों का आवंटन किया जाएगा. जिसमें 925 क्विंटल तोरी, सरसों और मक्का के बीज शामिल हैं. जिला कृषि पदाधिकारी केके वर्मा ने बताया कि इस योजना के तहत प्रति किसान अधिकतम 2 एकड़ के लिए तोरी के 4 किलोग्राम, सरसों के बीज 4 किलोग्राम और मक्का का बीज 16 किलोग्राम की दर से निशुल्क बीज वितरण किया जाएगा. अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में हर हाल में बीजों को वितरण कराने का निर्देश दिया गया है.

वहीं बीज को किसानों के बीच निशुल्क वितरण कराने के लिए जिला स्तर पर दो दो बीज विक्रेताओं का चयन किया गया है. जिसमें अमनौर, मरहौरा, इसुआपुर ,पानापुर ,मशरख प्रखंड के लिए मरहौरा के मेसर्स मुन्ना लाल गुप्ता खाद बीज भंडार का चयन किया गया है. वहीं दिघवारा, सोनपुर ,दरियापुर ,सदर छपरा ,परसा, मकेर, बनियापुर , तरैया ,जलालपुर अन्य प्रखंडों के लिए लहलादपुर के ओम शिव फ़र्टिलाइज़र का नाम शामिल है. इन दोनों बीज विक्रेताओं को जिला स्तर पर किसानों को निशुल्क बीच उपलब्ध कराने के लिए तोरी ढाई क्विंटल और सरसों 75 क्विंटल के अलावा मक्का 600 क्विंटल आवंटित किया गया है.

किया गया बीज आवंटन
जिले के 17 प्रखंडों के कुल 303 पंचायतों के लिए ढाई सौ क्विंटल तोरी का बीज मुहैया कराए गया है. वहीं मरहौरा और अन्य प्रखंड के सभी 18 पंचायतों में किसानों के लिए तोरी के 25 क्विंटल बीज, मक्का का 250 क्विंटल और सरसों का 120 क्विंटल बीज उपलब्ध कराया गया है. वही रिविलगंज और नगरा के प्रखंड के प्रखंड कृषि पदाधिकारी के द्वारा कोई भी प्रतिवेदन नही किया गया है. जबकि प्रखंड कृषि पदाधिकारी लहलादपुर द्वारा फसल की आवश्यकता नहीं होने का प्रतिवेदन दिए जाने के कारण फसल का लक्ष्य निर्धारित नहीं किया गया हैय. साथ ही बताया गया है कि लक्ष्य के अनुरूप मक्का और सरसों के बीजों का आवंटन अभी नहीं मिला है. इन सभी बीजों को प्रखंडों के ई किसान भवन में ही संबंधित बीज विक्रेताओं द्वारा बीजों का वितरण किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.