ETV Bharat / state

सारण: दोहरे पुलिसकर्मी हत्याकांड मामले में पुलिस की कार्रवाई तेज, SP बोले- जांच जारी - District Council President Meena Arun

एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि पुलिसकर्मी हत्याकांड मामले में पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज की थी. आरोपियों के गिरफ्तारी के पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.

सारण
author img

By

Published : Aug 26, 2019, 6:28 PM IST

सारण: मढ़ौरा में दोहरे पुलिसकर्मी हत्याकांड मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. इस मामले में पुलिस ने जिला परिषद अध्यक्ष मीना अरुण को गिरफ्तार किया है. एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि अन्य आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.

एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि पुलिसकर्मी हत्याकांड मामले में पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज की थी. इस हत्याकांड के साजिशकर्ता पूर्व से ही जेल में बंद है. अन्य आरोपियो में जिला परिषद अध्यक्ष मीना अरुण को गिरफ्तार किया गया. इसके साथ एक आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. बाकियों के लिए पुलिस कुर्की जब्ती की तैयारी कर रही है.

एसपी हरकिशोर राय का बयान

'पूछताछ के बाद होगा साफ'
वहीं, पुलिस अधीक्षक ने इस हत्याकांड के वजह के बारे में बताया कि पूर्व में सुबोध सिंह के साथ रहने वाले कुछ अपराधियों को एसआईटी ने गिरफ्तार किया था. इस गिरफ्तारी के आक्रोश में यह हत्याकांड रची गई थी. लेकिन गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद ही पूरा मामला साफ हो पाएगा.

सारण
जिला परिषद अध्यक्ष मीना अरुण

मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मियों की मौत
बता दें कि जिले के मढ़ौरा के एलआईसी भवन के पास एसआईटी पर स्कार्पियो सवार कुछ अपराधियों ने फायरिंग की थी. इसमें सिपाही फारुख अहमद और दारोगा मिथिलेश साह की मौत हो गई थी. जबकि एक जवान बुरी तरह जख्मी हो गया था.

सारण: मढ़ौरा में दोहरे पुलिसकर्मी हत्याकांड मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. इस मामले में पुलिस ने जिला परिषद अध्यक्ष मीना अरुण को गिरफ्तार किया है. एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि अन्य आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.

एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि पुलिसकर्मी हत्याकांड मामले में पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज की थी. इस हत्याकांड के साजिशकर्ता पूर्व से ही जेल में बंद है. अन्य आरोपियो में जिला परिषद अध्यक्ष मीना अरुण को गिरफ्तार किया गया. इसके साथ एक आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. बाकियों के लिए पुलिस कुर्की जब्ती की तैयारी कर रही है.

एसपी हरकिशोर राय का बयान

'पूछताछ के बाद होगा साफ'
वहीं, पुलिस अधीक्षक ने इस हत्याकांड के वजह के बारे में बताया कि पूर्व में सुबोध सिंह के साथ रहने वाले कुछ अपराधियों को एसआईटी ने गिरफ्तार किया था. इस गिरफ्तारी के आक्रोश में यह हत्याकांड रची गई थी. लेकिन गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद ही पूरा मामला साफ हो पाएगा.

सारण
जिला परिषद अध्यक्ष मीना अरुण

मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मियों की मौत
बता दें कि जिले के मढ़ौरा के एलआईसी भवन के पास एसआईटी पर स्कार्पियो सवार कुछ अपराधियों ने फायरिंग की थी. इसमें सिपाही फारुख अहमद और दारोगा मिथिलेश साह की मौत हो गई थी. जबकि एक जवान बुरी तरह जख्मी हो गया था.

Intro:SLUG:-DOHRE HATYAKAND KE AROPI KO POLICE NE KIYA GIRAFTAR
ETV BHARAT NEWS DESK
F.M:-DHARMENDRA KUMAR RASTOGI/SARAN/BIHAR

Anchor:-मढ़ौरा में 20 अगस्त को हुए एसआईटी के दारोग़ा व सिपाही की हत्याकांड में मुख्य आरोपी ज़िला परिषद अध्यक्ष मीना अरुण को सारण पुलिस ने शहर के नगर पालिका चौक से गिरफ्तार कर लिया है। सारण एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि मुख्य अभियुक्त अपने समर्थकों के साथ गुप्त रूप से न्यायालय में आत्मसमर्पण करने जा रही थीं इसी बीच पुलिस को सूचना मिली और पुलिस ने उन्हें रास्ते मे ही गिरफ्तार कर लिया.


वही हत्याकांड के एक अन्य आरोपी अभिषेक ने पुलिस को चकमा देकर छपरा व्यवहार न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया हैं इस सम्बंध में सारण के पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि गिरफ्तार अभियुक्त से सघन पूछताछ की जा रही हैं वही ज़िला परिषद के पति व यूपी के बलिया मंडल कारा में पूर्व में हुए दोहरे हत्याकांड के मामलें में सजा काट रहे अरुण कुमार सिंह को भी रिमांड पर लिया जाएगा.

Body:एसपी ने बताया कि हत्याकांड के अन्य अभियुक्त सुबोध कुमार सिंह व अन्य नामजदों की गिरफ्तारी भी जल्द ही कर ली जाएगी, वही एसपी ने बताया कि सभी आरोपियों के घर पर हाजिर होने के लिए इस्तेहार चस्पा गया था जबकि वही आज छपरा व्यवहार न्यायालय में पुलिस के द्वारा कुर्की करने के लिए आवेदन दिया जाना था जिसके डर से आरोपी मीना अरुण व अभिषेक ने कोर्ट में आत्मसमर्पण करने का निर्णय लिया था लेकिन मीना अरुण को पुलिस ने आत्मसमर्पण करने से पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.


गिरफ्तारी के बाद ज़िला परिषद अध्यक्ष को पूछताछ के लिए नगर थाना में लाया गया जहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया था नगर थाने को पूरी तरह से पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया, नगर थाने में गिरफ्तार मीना अरुण से पूछताछ के दौरान सारण के पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय, एसडीपीओ सदर अजय कुमार सिंह, महिला थानाध्यक्ष विभा रानी व कोपा थाने की अध्यक्ष ज्योति कुमारी सहित एसआईटी भी मौजूद रही.

Byte:-हरकिशोर राय, एसपी सारण

Conclusion:वही गिरफ्तारी से पूर्व ज़िला परिषद अध्यक्ष ने अपने बयान में कहा है कि मैं पूर्णरूप से निर्दोष हूं एक दिन पहले मैं मढ़ौरा स्थित अवांरी गांव अपने आवास गई थी जहां मेरा लायसेंसी पिस्टल छूट गया था जिसके बाद मेरा हथियार घटना स्थल पर कैसे पाया गया मुझे जानकारी नही है. उन्होंने पुलिस प्रशासन को इस मामलें में पूर्ण सहयोग करने की बात कही है.


मामलू हो कि 20 अगस्त को मढ़ौरा बाजार स्थित चौक के समीप एसआईटी की टीम पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर एसआईटी के प्रभारी दारोग़ा मिथिलेश कुमार साह, सिपाही फारूक आलम की हत्या कर दी गई थी जबकि एक अन्य सिपाही रजनीश कुमार बुरी तरह से घायल हो गया था जिसका ईलाज पटना के पीएमसीएच में चल रहा है. इस मामलें में एसआईटी के दारोग़ा विकास कुमार सिंह के बयान पर सात अभियुक्तों पर मामला दर्ज कराया गया था.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.