सारण (छपरा): बिहार के सराण पुलिस ने दवा व्यवसायी हत्याकांड का खुलासा किया है. पुलिस ने दवा व्यवसायी की चाकू गोदकर हत्या करने के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार (Drug Dealer Murder Case Accused Arrested in Saran) किया है. जिसकी पहचान सुरेश तिवारी के रूप में हुई है. पुलिस ने अभियुक्त के पास से एक देसी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.
यह भी पढ़ें - छपराः एकमा में पाइप लाइन में मिला महिला का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
बात दें कि बीते दिनों टेक निवास थाना क्षेत्र के टेक निवास बाजार में प्रकाश मेडिकल हॉल के संचालक दवा व्यवासायी प्रभु नाथ राय को चाकू गोदकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया था. इस घटना के बाद घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी.
वहीं, इस घटना के संदर्भ में रिविलगंज थाना में मामला दर्ज कराया गया. जिसके बाद पुलिस ने मामले में आगे की कार्रवाई शुरू की. जांच के क्रम में आए तथ्यों के आधार पर दवा व्यवसायी हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त सुरेश तिवारी का नाम सामने आया. सारण पुलिस ने दिल्ली पुलिस की सहायता से 27 दिसंबर को दिल्ली के सौरभ विहार से अभियुक्त को गिरफ्तार किया था. जिसके पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया.
बता दें कि स्पेशल सेल दिल्ली पुलिस कांड संख्या 293/ 21 दिनांक 27 /12/ 21 दर्ज किया गया. जहां से सारण पुलिस द्वारा ट्रांजिट रिमांड में न्यायालय से आदेश प्राप्त कर उपस्थापना हेतु लाया गया. गिरफ्तार अपराधी सुरेश तिवारी ने पूर्व में 2005 में ग्राम टेकनीवास के निवासी शुगर राय की चाकू गोदकर हत्या कर दी थी.
यह भी पढ़ें - छपरा में अपराधियों का तांडव, युवक को मारी तीन गोली
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP