सारण: सारण (Saran) के डीआईजी मनु महाराज (IPS Manu Maharaj) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छपरा डोरीगंज के थाना प्रभारी संजय कुमार को सस्पेंड कर दिया है.
थानेदार ने फंसा दिया था निर्दोष को
डीआईजी ने बताया कि एक हत्याकांड मामले की समीक्षा के दौरान थानाध्यक्ष की लापरवाही सामने आई थी. थानेदार के द्वारा रिपोर्ट से कुछ लोगों के नामों को हटाकर दूसरे लोगों के नाम जोड़े गये थे. इसके चलते ही थानेदार पर कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया गया.
ये भी पढ़ें: सारण डीआईजी मनु महाराज के नाम पर बनाया था फेसबुक आईडी, करता था लड़कियों से अश्लील चैटिंग, हुआ गिरफ्तार
लापरवाही बर्दाश्त नहीं
डीआईजी ने बताया कि किसी भी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. कोई भी अवैध कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ कड़े एक्शन लिए जा सकते हैं.
समीक्षा में किसी भी थानेदार के दोषी पाए जाने पर कार्रवाई होगी. उन्होंने बताया कि लगातार हत्या, लूट, डकैती व अन्य मामलों की शिकायत कॉपी की समीक्षा भी की जाएगी. इसके लिए पुलिस पदाधिकारी तैयार रहें.
बालू के अवैध कारोबार की शिकायत
मनु महाराज ने बताया कि डोरीगंज थानेदार की बहुत शिकायत आ रही थी. जिसके बाद यह एक्शन लिया गया है. गौरतलब है कि बालू के अवैध कारोबार में भी सारण जिले में नदी के किनारे पड़ने वाले थाने डोरीगंज, अवतार नगर, दिघवारा, मुफस्सिल, रिविलगंज और मांझी को लेकर शिकायतें आती रहती हैं.
शिकायत मिली थी कि इनकी मिलीभगत से ही बालू के अवैध कारोबार को अंजाम दिया जाता है. इसके बदले में इन थानों को बालू कारोबारियों के द्वारा प्रतिमाह एक बड़ी राशि पहुंचाई जाती है. इसलिए इन थानों पर हमारी नजर हमेशा बनी रहती है.
ये भी पढ़ें : केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेजे गए वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी कुंदन कृष्णन, मनु महाराज भी जाएंगे
औचक निरीक्षण के लिए जाने जाते हैं मनु महाराज
बता दें कि मनु महाराज इस तरह की कार्रवाई करने के लिए जाने जाते हैं. अभी हाल ही में उन्होंने हथुआ थाने का निरीक्षण किया था. जिसके बाद उन्होंने थानाध्यक्ष, उनके काम और थाने की साफ-सफाई को लेकर तारीफ की थी.
वहीं जरूरत पड़ने और कार्य संतोषजनक नहीं होने पर कई बार थानाध्यक्ष पर कार्रवाई करते हुए सस्पेंड भी किया है.